विवादों में VIT कॉलेज! पानी की किल्लत को लेकर छात्रों का प्रदर्शन, कॉलेज में की तोड़फोड, - vit College students created ruckus

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 25, 2024, 1:08 PM IST

thumbnail
वीआईटी कॉलेज में छात्रों का प्रदर्शन (ETV BHARAT)

सीहोर। जिले के भोपाल-इंदौर मार्ग पर आष्टा के नजदीक स्थित VIT कॉलेज में शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात 3 बजे विद्यार्थियों ने जमकर हंगामा किया. साथ ही कॉलेज में तोड़फोड़ कर दी. विद्यार्थियों की नाराजगी का कारण कैंपस में पेयजल संकट बताया जा रहा है. विद्यार्थियों के हंगामा के बाद कॉलेज ने ग्रीष्मकालीन अवकाश की घोषणा कर दी है. जानकारी के अनुसार, लगातार विवादों में रहने वाले वीआईटी कॉलेज में रात को पानी की कमी को लेकर विद्यार्थियों ने जमकर हंगामा किया. जब कॉलेज प्रबंधन ने विद्यार्थियों की समस्या का समाधान करना उचित नहीं समझा तो विद्यार्थियों ने कॉलेज में तोड़फोड़ कर दी. बताया गया है कि इसमें कॉलेज के अधिकारी का वाहन भी क्षतिग्रस्त हुआ है. विद्यार्थियों की ओर से यहां तक कहां जा रहा है कि उनको कॉलेज प्रबंधन ने ईमेल भेजकर कहा है कि ज्यादा मिर्ची की चीज ना खाएं जिससे पानी का उपयोग काफी कम हो. कॉलेज प्रबंधन की ओर से अमित सिंह का कहना है कि ''पानी की समस्या जैसी कोई बात नहीं है. छात्र इकट्ठे थे तो थोड़ी नाराजगी उनमें देखी गई थी, लेकिन किस बात को लेकर नाराज है यह पता नहीं है. हमने ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित कर दिया है.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.