राहुल गांधी की यात्रा की इंदौर में होगी एंट्री, हाई अलर्ट पर एमपी पुलिस, बम स्क्वॉड ने क्लियर किया रूट

By

Published : Nov 25, 2022, 5:57 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:33 PM IST

thumbnail

इंदौर। मध्यप्रदेश में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का शुक्रवार को तीसरा दिन है. बुराहनपुर, खरगोन से होते हुए यात्रा शनिवार को महू पहुंचेगी. महू के बाद राउ होते हुए इंदौर के अन्नपूर्णा से कलेक्ट्रेड होते हुए राजवाड़ा पहुंचेगी. उसके बाद यात्रा उज्जैन के लिए प्रस्थान करेगी, जिसका रूट भी जारी हो गया है. इंदौर प्रवेश से पहले राहुल गांधी की सुरक्षा को लेकर बम स्कॉड ने राजेंद्रनगर क्षेत्र से होते हुए पूरे सड़क मार्ग पर अपनी टीम के साथ चेकिंग कर रूट क्लियरेंस किया है.(Rahul Gandhi bomb threat Indore police alert). बम निरोधक दस्ता भी हर जगहों पर चेक कर रही है. दरअसल, यात्रा के एमपी में प्रवेश करने से पहले ही राहुल गांधी को बम से उड़ाने की धमकी भरी पत्र मिली थी. इसके आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन फिर भी यात्रा को लेकर पुलिस किसी तरह की सुरक्षा में ढील नहीं देना चाहती है. इसी वजह से यात्रा को लेकर इंदौर पुलिस हर कदम पर सतर्कता बरत रही है. पुलिस उपायुक्त राजेश हिंगणकर ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान बताया कि भारत जोड़ो यात्रा के लिए जारी रूट पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है(Indore road bomb squad team inspected), साथ ही डॉग स्क्वाड टीम यात्रा मार्ग द्वारा चेकिंग की जा रही है.

Last Updated : Feb 3, 2023, 8:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.