कमलनाथ को आपत्तिजनक शब्द कहने पर बैतूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने फूंका शिवराज का पुतला, की नारेबाजी

By

Published : Apr 9, 2023, 12:29 PM IST

thumbnail

बैतूल। कमलनाथ के प्रति आपत्तिजनक शब्द कहने के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्त्ताओं ने ग्रामीण जिला अध्यक्ष हेमंत वागद्रे के नेतृत्व में सीएम शिवराज सिंह चौहान का पुतला फूंककर पद से हटाने की मांग की. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सीएम शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ नारेबाजी की है, इस दौरान पुलिसकर्मी सीएम शिवराज के पुतले पर पानी फेंक आग को बुझाने का प्रयास कर रहे थे. वहीं कांग्रेस ग्रामीण जिला अध्यक्ष हेमंत वागद्रे ने कहा कि 'कमलनाथ के प्रति अशब्दों का उपयोग कर संवैधानिक पद पर बैठे शिवराज सिंह चौहान ने अपनी कुंठित मानसिकता का परिचय दिया हैं, उनके भीतर की सारी सभ्यता मर्यादा और संस्कार समाप्त हो चुकी हैं और वह गुंडों की भाषा बोल रहे हैं. केंद्र और राज्य सरकार जनता की समस्याओं के प्रति सजग नहीं हैं, जो जनता की आवाज उठा रहे हैं, उनकी आवाज दबाई जा रही हैं.' वहीं ब्लॉक अध्यक्ष मनोज देशमुख ने कहा कि 'जन नेता का अपमान हमारी संस्कृति का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन जिस तरह मुख्यमंत्री ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ के साथ किया, वह बेहद निंदनीय हैं. सरकार का यह व्यवहार दुर्भाग्यपूर्ण हैं.'

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.