ETV Bharat / state

अपनों से बढ़कर पराए: अपने नहीं आए, तो 4 युवाओं ने 14 अस्थियों का किया विसर्जन

author img

By

Published : Jun 11, 2021, 5:34 PM IST

विदिशा के रहने वाले 4 युवाओं ने अस्थाई श्मशान घाट पर कोरोना से मृत 14 शवों की अस्थियों का प्रयागराज गंगा नदी में विसर्जित किया. यहां उन्होंने पूरे विधि-विधान के साथ अस्थियां विसर्जन की और ब्राह्मणों को भोज करवाया.

Youth immersed 14 ashes
युवाओं ने 14 अस्थियों का किया विसर्जन

विदिशा। जिले में कोरोना की दूसरी लहर में कोरोना संक्रमण से मृत्यु का आंकड़ा बढ़ा. शमशान घाट में अंतिम संस्कार के लिए जगह नहीं बची, तो प्रशासन ने दाह संस्कार करने की एक जगह का प्रबंध किया, जो बेतवा नदी के किनारे भोर घाट पर था. कोविड प्रोटोकॉल के कारण सिर्फ 2 लोगों की अनुमति होती थी. इस दौरान लोगों को सामान इकट्ठा करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता. ऐसे में चार युवाओं ने अंतिम संस्कार करने का बेड़ा उठाया.

4 समाजसेवी युवाओं ने 14 अस्थियों का किया विसर्जन

2 महीनों के सेवाकाल में 205 अंतिम संस्कार किए गए. इनमें से 14 लोग अपने परिजनों की अस्थियों तक लेने नहीं आये, लेकिन कोरोना के कम होते मामले को देखते हुए अब चार समाजसेवी युवाओं ने अस्थियों को गंगा में विसर्जन करने गए. वहां उन्होंने 11 ब्राह्मणों को भोज कराया. 22 अप्रैल से 31 मई तक भोर घाट पर कोरोना वायरस लोगों के अंतिम संस्कार हुए.

worshiping
पूजा-पाठ करते हुए

आगर मालवा: दाह संस्कार के लिए कम पड़ रही लकड़ियां

देश में कोरोना संकट के बीच विदिशा के चार युवाओं ने कोरोना से मृत शवों का अंतिम संस्कार करने का बेरा उठाया. उन्होंने कहा कि अगर इनके परिजन अंतिम संस्कार करने नहीं आ रहे हैं, तो वह उनका दाह संस्कार करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.