ETV Bharat / state

कांग्रेस की टीम ने किया महाकाल लोक का निरीक्षण, शिवराज सरकार को लिया आड़े हाथ

author img

By

Published : May 30, 2023, 7:16 PM IST

Updated : May 30, 2023, 10:13 PM IST

Congress team inspected Mahakal Lok
कांग्रेस की टीम ने किया महाकाल लोक का निरीक्षण

उज्जैन महाकाल लोक में खंडित प्रतिमाओं का निरीक्षण करने कांग्रेस की टीम पहुंची. जहां निरीक्षण करने के बाद पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने शिवराज सरकार पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान पूर्व मंत्री ने बागेश्वर सरकार भी बयान दिया

कांग्रेस की टीम ने किया महाकाल लोक का निरीक्षण

उज्जैन। मध्यप्रदेश के महाकाल नगरी में रविवार को तेज आंधी तूफान के कारण श्री महाकाल लोक में सप्त ऋषि मंडल की 6 प्रतिमाएं गिरने से खंडित हो गई थी. जिसको लेकर सियासी गलियारों में गर्माहट है. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कांग्रेस के विधायकों की 7 सदस्य कमेटी का गठन किया है. वहीं कमेटी मंगलवार को पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा के नेतृत्व में महाकाल लोक एक मूर्तिकार को लेकर पहुंची. जहां उन्होंने प्रतिमाओं का निरीक्षण किया. महाकाल लोक में कांग्रेस ने नियमों को ताक पर रखते हुए नेताओं के काफिले की एक गाड़ी सप्त ऋषि मंडल तक पहुंच गई, जो कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा के चलते नो व्हीकल जोन घोषित है.

शिवराज सरकार पर बरसे सज्जन सिंह वर्मा: महाकाल लोक पहुंचे पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने प्रेस वार्ता के दौरान जिम्मेदारों को आड़े हाथ लिया. पूर्व मंत्री ने कहा कि धर्म क्षेत्र में भ्रष्टाचार का तांडव देखने को मिला है. तांडव ऐसा जहां आस्था से शीश नवाने हर दिन 2 लाख श्रद्धालु आते हैं. वो सप्त ऋषि जो सनातन के पोषक हैं. सनातन धर्म जहां से शुरू होता है, उन सप्तऋषि की मूर्तियां हवा के झोखे से गिर गई और बीजेपी का धर्म का पाखंड बिखर गया. पूर्व मंत्री ने बीजेपी और शिवराज को धर्म का पाखंड बताया है. पूर्व मंत्री ने कहा हर क्षेत्र, सिंहस्थ, व्यापमं, पेंशन, ई-टेंडर और अब महाकाल लोक में सप्तऋषियों की मूर्तियां खंडित होना, यह शिवराज सरकार में होने वाला भष्टाचार है. सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि यदि कोई धर्म प्रेमी वहां होता, उसके ऊपर प्रतिमा गिरती तो उसकी जान के जिम्मेदार कौन होता. हमने मूर्तिकार के साथ स्थिति को जाना है. हमारी रिपोर्ट हमारी हाई कमान को सौपेंगे और दोषियों पर कार्रवाई करवाएंगे.

बागेश्वर सरकार पर बोले सज्जन सिंह वर्मा

बागेश्वर धाम को बताया तमाशा: पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा ने एक दिन पहले ही बागेश्वर धाम को लेकर माफी मांगी, वहीं अब फिर बागेश्वर धाम को लेकर विवादित टिप्पणी की. सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि पन्ना में मेरी कमलनाथ की सभा थी. उधर से जाते वक्त रास्ते में कमलनाथ ने कहा कि चलो बागेश्वर धाम ने बुलाया है तो मैंने कहा कि चलो तमाशा देखना है तो अंदर से देखते हैं, वहां महाराज के दर्शन भी हो जाएंगे. शंकराचार्य जी ने भी ऐसे महाराज को लेकर कहा भी कुछ कहा है, उधर भी ध्यान देना चाहिए.

कुछ खबरें यहां पढ़ें

रविवार को तेज आंधी में महाकाल लोक में गिरी 6 मूर्तियां: बता दें रविवार को उज्जैन में 30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चली. इस दौरान महाकाल लोक में 6 सप्त ऋर्षियों की मूर्तियां गिर गईं. महाकाल मंदिर प्रशासन और जिला प्रशासन ने तत्काल मूर्तियों को वहां से हटवाया. जिस कंपनी ने मूर्तियां बनाई थीं,उन्हें नई मूर्तियां लगाने का आदेश दिया गया है. जल्द ही नए सिरे से मूर्तियां लगाई जाएंगी.

Last Updated :May 30, 2023, 10:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.