ETV Bharat / state

Mahakal Lok में मूर्तियां गिरने पर कांग्रेस के भ्रष्टाचार वाले आरोप पर वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा का पलटवार

author img

By

Published : May 29, 2023, 7:58 PM IST

Updated : May 29, 2023, 8:14 PM IST

Finance Minister Jagdish Deora visited Mahakal
महाकाल दौरे पर जगदीश देवड़ा

वित्त मंत्री व उज्जैन के प्रभारी मंत्री जगदीश देवड़ा सोमवार को महाकाल लोक पहुंचे और खंडित मूर्तियों का निरीक्षण किया. इस मौके पर उन्होंने कांग्रेस पर सीधा निशाना साधा. जगदीश देवड़ा ने कहा कि कांग्रेस के आरोप सुनकर शर्म आती है. प्राकृतिक आपदा को भी कांग्रेस ने अवसर की भांति लिया.

वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने महाकाल का दौरा किया

उज्जैन। इन दिनों महाकाल लोक चर्चा का विषय बना हुआ है. रविवार को 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आई आंधी में महाकाल लोक में लगी सप्त ऋषियों की मूर्तियां गिर गईं. अब महाकाल लोक को लेकर राजनीति भी शुरू हो गई है. कांग्रेस ने इसे मुद्दा बना लिया है. वहीं उज्जैन के प्रभारी मंत्री जगदीश देवड़ा सोमवार को महाकाल लोक पहुंचे और दौरा किया. मंत्री जगदीश देवड़ा ने मीडिया को बताया " प्राकृतिक आपदा पर किसी का बस नहीं है. बीते दिन आये तूफान में 50-50 साल पुराने वृक्ष उखड़कर गिर गये तो ये भी जो तकनीकी समस्या के चलते हुआ है. उसमें सुधार 2 सप्ताह के अंदर में कर दिया जाएगा. अन्य मूर्तियों की तकनीकी जांच कर उन्हें सुदृढ़ किया जायेगा."

कांग्रेस के आरोप शर्मनाक: वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने कांग्रेस के भ्रष्टाचार के आरोप पर पटलवार किया है. उन्होंने कहा कि " कांग्रेस पहले अपने गिरेबां में झांककर देखें. प्राकृतिक आपदा पर भी राजनीति कर रहे हैं तो मुझे लगता है इससे ज्यादा घटिया विचार नहीं हो सकते. रविवार को आंधी तूफान की गति तेज होने की वजह से 6 मूर्तियों पर असर हुआ है. श्री महाकाल लोक की टेक्निकल समस्या के चलते हो सकता है. ऐसा हुआ होगा 1 से 2 सप्ताह के भीतर हम मूर्तियों को दोबारा स्थापित करवाएंगे. कोई नुकसान वाली बात नहीं है. जिस कंपनी का टेंडर था, वो दोबारा मूर्तियों को स्थापित करेगी.

ये खबरें भी पढ़ें...

ठेकेदारों को बुलाया है : वित्त मंत्री देवड़ा ने कहा "हम महाकाल लोक की सभी प्रतिमाओं की जांच करवा रहे हैं. जिससे आगे भविष्य में ऐसी दिक्कत ना आए. इसमें कोई भ्रष्टाचार वाली बात नहीं है. जब बड़े-बड़े पेड़ इस आंधी तूफान में धराशाई हो गए है और नुकसान हुआ है. इसमें भी कोई तकनीकी समस्या है. उसको ठीक करेंगे. सभी ठेकेदारों को बुलवाया है, जिन्होंने काम किया, उनके साथ बैठकर चर्चा करेंगे."

Last Updated :May 29, 2023, 8:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.