ETV Bharat / state

उज्जैन में मिले 21 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज, अब तक 51 की मौत

author img

By

Published : May 24, 2020, 11:24 AM IST

उज्जैन में शनिवार की देर रात 21 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद जिले में संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 525 हो गया है, जबकि अब तक 51 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है.

File photo
फाइल फोटो

उज्जैन। जिले में कोरोन वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिले में देर रात 21 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद जिले में संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 525 हो गया है, जिले में अभी तक 51 कोरोना मरीजों की मौत भी हो चुकी है. साथ ही शनिवार को दो कोरोना मरीज ठीक होकर घर भी लौटे हैं. जिले में अब तक 219 मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं.

वहीं संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए उज्जैन के आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज में प्लाज्मा थेरेपी से कोरोना का उपचार शुरू किया गया है, जिसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने 46 ऐसे लोग को चिह्नित किया है, जो कोरोना से जंग जीत चुके हैं, जिन्हें प्लाज्मा डोनेट करने के लिए प्रेरित किया जाएगा.

इन इलाकों को किया कंटेन्मेंट क्षेत्र घोषित

संक्रमित मरीज मिलने के बाद महिदपुर के वार्ड क्रमांक 28 के सफी कॉलोनी को कंटेन्मेंट क्षेत्र घोषित किया गया है. शहर के अबार कॉलोनी, कतिया बाखल, प्रकाश नगर, धनकुट्टा मोहल्ला, घी गली नयापुरा, गरीब नवाज कॉलोनी, चंद्रशेखर आजाद, सांदीपनि गुरुकुल सिंहपुरी इन सब क्षेत्रों को कंटेन्मेंट क्षेत्र घोषित किया गया है.

2217 लोगों पर मामला दर्ज

वहीं डॉक्टर शैला गुप्ता एमबीबीएस बंध पत्र चिकित्सक को ड्यूटी पर अनुपस्थित रहने के कारण कलेक्टर आशीष सिंह ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है, जबकि लॉकडाउन का पालन नहीं करने और धारा 144 का उल्लंघन करने पर 2217 लोगों पर मामला दर्ज किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.