ETV Bharat / state

लाइट क्यों बंद की? इतना कहते ही बिजली कर्मचारियों की कर दी धुनाई - Electricity worker beaten

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 27, 2024, 11:53 AM IST

मध्य प्रदेश के इंदौर में गर्मी ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. इसी गर्मी के बीच बिजली की कटौती लोगों को परेशान कर रही है. इसी बिजली कटौती से परेशान कुछ लोगों ने बिजली ऑफिस के कर्मचारियों के साथ जमकर मारपीट कर दी. पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

ELECTRICITY WORKERS ASSAULTED
इंदौर का परदेशीपुरा थाना (Etv Bharat)

इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां बिजली कटौती से परेशान कुछ लोगों ने बिजली कर्मचारियों के साथ जमकर मारपीट कर दी. मध्य प्रदेश में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है. गर्मी ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. ऐसा ही हाल इंदौर में है. जहां लोग गर्मी से परेशान हैं, तो वहीं बिजली विभाग के द्वारा भी कटौती करने से लोगों की समस्याएं और बढ़ रही हैं. फिलहाल इस मारपीट के मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

बिजली काटने पर हुई कर्मचारियों की पिटाई

ये पूरा मामला इंदौर के परदेशीपुरा थाना क्षेत्र का है. जहां के मालवा मिल पावर हाउस में तोड़फोड़ और कर्मचारियों के साथ मारपीट की घटना सामने आई है. पुलिस ने परदेशीपुरा क्षेत्र में रहने वाले अमित रघुवंशी और दो अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया है. पीड़ित बिजली कर्मचारी संजय यादव ने शिकायत करते हुए बताया कि ''देर रात पाटनीपुरा, नेहरू नगर, एल आई जी क्षेत्र में जम्फर में समस्या आ जाने के कारण लाइट नहीं थी. इसी दौरान क्षेत्र में रहने वाले अमित अपने कुछ साथियों के साथ आया और कहा कि लाइट क्यों बंद की? जब हमने क्षेत्र में जंपर में प्रॉब्लम होने की बात कही तो उसने मेरे साथ जमकर मारपीट कर दी. फिर बिजली ऑफिस के कुछ और कर्मचारियों ने बीच बचाव का प्रयास किया तो अमित ने अपने साथियों के साथ मिलकर उनकी भी पिटाई की.''

ये भी पढ़ें:

पति के पास नहीं थे अंतिम संस्कार के पैसे, तीन दिन तक पत्नी के शव को घर में रखा, बदबू आई तो शव का किया ऐसा हाल

इंदौर के मंदिर,मस्जिद, गुरुद्वारा समेत कुल 258 धार्मिक स्थलों से हटाए गए लाउडस्पीकर, दी कार्रवाई की चेतावनी

फिलहाल पूरे ही मामले में पुलिस ने अमित सहित अन्य लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. इस मामले पर एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि ''पूरे ही मामले में प्रारंभिक तौर पर पुलिस ने अमित व अन्य के खिलाफ तोड़फोड़ और मारपीट की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया है. पूरे मामले की जांच की जा रही है.''

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.