ETV Bharat / sports

सुनील नारायण ने धमाकेदार प्रदर्शन कर रचा इतिहास, ये अवॉर्ड 3 बार हासिल करने वाले बने पहले खिलाड़ी - IPL 2024

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 27, 2024, 11:49 AM IST

Sunil Narine ने कोलकाता नाइट राइडर्स को आईपीएल 2024 का चैंपियन बनाने के लिए शानदार प्रदर्शन किया है. उनके दमदार प्रदर्शन के चलते उन्हें एक बड़ा अवॉर्ड मिला है, इस अवॉर्ड को तीन बार हासिल करने वाले वो पहले खिलाड़ी बन गए हैं. पढ़िए पूरी खबर..

Sunil Narine
सुनील नारायण (IANS PHOTOS)

नई दिल्ली: कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2024 का खिताब अपने नाम कर लिया है. इस सीजन केकेआर ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से 57 गेंद बाकी रहते हरा दिया. इस टूर्नामेंट में केकेआर के लिए वेस्टइंडीज के खतरनाक ऑलराउंडर सुनील नारायण ने बल्ले और गेंद से धमाल मचाया. इसके साथ ही उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है. दरअसल सुनील नारायण को इस सीजन का मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर चुना गया है. इसके साथ ही उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.

नारायण ने तीसरी बार अवॉर्ड किया अपने नाम
बता दें कि आईपीएल 2024 के मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर का अवॉर्ड सुनील नारायण को मिला है. इस अवॉर्ड को हासिल करते ही वो ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने तीसरी बार इस अवॉर्ड को अपने नाम किया है. नारायण ने साल 2012, 2018 और अब 2024 में ये खिताब अपने नाम कर लिया है. इस सीजन सुनील नारायण का बल्ला जमकर बोला है. उन्होंने केकेआर के लिए पारी की शुरुआत करते हुए 15 मैचों की 14 पारियों में 1 शतक और 3 अर्धशतकों के साथ 488 रन बनाए हैं. इस सीजन उनके नाम 50 चौके और 33 चौके लगाए हैं. इस सीजन उन्होंने गेंद के साथ भी कमाल का प्रदर्शन करते हुए 17 विकेट अपने नाम किए हैं.

नारायण ने बताई मजेदार बाद
नारायण ने एक वीडियो में बात करते हुए बताया है कि वो विकेट लेने के दौरान ज्यादा अग्रेसिव होकर जश्न क्यों नहीं मनाते हैं. उन्होंने वीडियो में कहा, 'मेरे पिता ने कहा था कि तुम विकेट लेने के बाद जश्व मनाना लेकिन किसी की भावना को ठेस मत पहुंचा, बल्लेबाज भी मेहनत करने और खेलने के लिए आया है. पिता की ये बात मनाकर सुनील नारायण अक्सर आपको मैदान पर शांति के साथ विकेट लेने का जश्व मनाते हए नजर आते हैं.

ये खबर भी पढ़ें : जानिए कैसे गौतम गंभीर के विनिंग एटीट्यूड ने KKR को बनाया चैंपियन
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.