ETV Bharat / state

Singrauli Firing Incident: गर्लफ्रेंड़ के घर में छुपा था गोलीकांड का आरोपी BJP विधायक का बेटा, पुलिस ने किया गिरफ्तार

author img

By

Published : Aug 13, 2023, 7:34 PM IST

सिंगरौली गोलीकांड का मुख्य आरोपी अब पुलिस की गिरफ्त में है. दरअसल आदिवासी युवक को गोली मारने के बाद आरोपी बीजेपी विधायक का बेटा अपनी महिला मित्र के घर पर जाकर छिप गया था, जिसे अब पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

Singrauli Firing Incident
सिंगरौली गोलीकांड में विधायक का बेटा गिरफ्तार

सिंगरौली। मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में बीते दिन 30 वर्षीय आदिवासी युवक को गोली मारने वाले बीजेपी विधायक राम लल्लू वैश्य के बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि आरोपी अपनी महिला मित्र के घर में छिपा था, सूचना मिलने पर पुलिस ने उसे पकड़ लिया. आरोपी विवेकानंद वैश्य पर एसपी ने दस हजार रुपए का इनाम घोषित किया था.

ये है पूरा मामला: मामला सिंगरौली जिले के मोरवा इलाके का है, जहां सूर्यप्रकाश खैरवार नाम के शख्स को विवेकानंद वैश्य ने गोली मारी थी. दरअसल सूर्यप्रकाश खैरवार के भाई से विधायक के बेटे का किसी बात को लेकर झगड़ा हो रहा था, जब सूर्यप्रकाश ने बीच बचाव करने की कोशिश की तो विधायक ने बेटे ने उस पर गोली चला दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. पीड़ित की शिकायत पुलिस ने उस पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया था.

महिला मित्र के घर में छिपा था: वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी विवेकानंद वैश्य फरार हो गया था, पुलिस उसकी लगातार तलाश कर रही थी. उसे पकड़ने के लिए अलग-अलग टीमें बनाई गई थी, लेकिन वह पुलिस के हाथ नहीं आ रहा था. एसपी मोहम्मद यूसुफ कुरैशी ने आरोपी पर 10 हजार रुपए इनाम भी घोषित किया था, जिसके बाद आज सूचना पर पुलिस ने विवेकानंद वैश्य को उसकी महिला मित्र के घर से गिरफ्तार कर लिया है.

Also Read:

विधायक के बेटे की दबंगई का पहला मामला नहीं: बता दें कि विधायक के बेटे की दबंगई का यह कोई पहला मामला नहीं है, इसके पहले भी आरोपी पर कई मामले मोरवा थाने में दर्ज हैं. एक साल पहले खनहना बैरियर पर विवाद के बाद विधायक राम लल्लू वैश्य के बेटे विवेक वैश्य और उसके सहयोगी धर्मेंद्र सिंह ने वनकर्मी पर फायरिंग की थी, जिससे वनकर्मी संजीव शुक्ला घायल हो गए थे. उस समय पुलिस ने विवेक वैश्य समेत 5 आरोपियों पर केस दर्ज किया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.