ETV Bharat / state

MP Singrauli:आधी रात को शहर की सड़कों पर उतरे SP,यातायात व्यवस्था देखी,2 दर्जन चालान काटे

author img

By

Published : May 27, 2023, 5:28 PM IST

सिंगरौली में आधी रात को सड़कों पर उतरे एसपी ने यातायात व्यवस्था का लिया जायजा. इस दौरान 2दर्जन लोगों पर चालानी कार्रवाई की गई.

MP Singrauli SP
आधी रात शहर की सड़कों पर उतरे SP,यातायात व्यवस्था देखी

सिंगरौली। सिंगरौली में गुरुवार की रात पुलिस अधीक्षक यूसुफ कुरैशी अचानक शहर की सड़कों पर यातायात व्यवस्था को लेकर उतरे. इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने यातायात व्यवस्था का जायजा लिया. साथ ही थाना प्रभारियों को यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने को लेकर निर्देश भी दिए. यातायात चेकिंग के दौरान सड़क पर बुजुर्ग, महिला, बच्चे, विकलांग एवं बीमार व्यक्तियों को परेशान नहीं करने के निर्देश दिए.

यातायात नियमों का पालन कराएं : यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले लगभग दो दर्जन व्यक्तियों पर चालानी कार्रवाई की गई. पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारियों को निर्देश दिए कि आगे से ऐसी अव्यवस्था नहीं मिलनी चाहिए. इस दौरान बुलेट साइलेंसर लगाकर चलाने वालों पर कठोर कार्रवाई करने साथ ही हेलमेट ना लगाने वाले और शराब पीकर वाहन चलाने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए.

ये खबरें भी पढ़ें...

पुलिस को सख्त हिदायत : पुलिस अधीक्षक ने निरीक्षण के दौरान दोपहिया पर ट्रिपल राइडिग करने वालों, गलत दिशा में वाहन चलाने वालों को चेतावनी दी, जबकि ऑटो एवं पिकअप वाहन पर क्षमता से अधिक व्यक्ति बैठते पाए जाने पर सख्त कर्रवाई के दिए निर्देश दिए. पुलिस अधीक्षक ने पुलिस को हिदायत दी कि यातायात की बहाली सख्ती से की जाए. नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जाए. वाहन चलाने में लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी. बता दें कि सिंगरौली में यातायात व्यवस्था पटरी पर नहीं है.यहां ट्रैफिक रूल्स का पालन वाहन चालक नहीं करते. पुलिस भी यातायात व्यवस्था के प्रति लापरवाह रहती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.