ETV Bharat / state

शहडोल जिले में शाम 4 बजे तक 50 परसेंट वोटिंग, कुछ जगहों पर बहिष्कार, फिर मान गए

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 17, 2023, 4:57 PM IST

Shahdol news 50 percent voting till 4 pm
शहडोल जिले में शाम 4 बजे तक 50 परसेंट वोटिंग

आदिवासी बाहुल्य जिले शहडोल में मतदान के दिन विभिन्न तरीके की गतिविधियां दिखीं. कहीं जमकर मतदान हुआ तो कहीं मूलभूत सुविधाओं को लेकर कुछ घंटे मतदान का बहिष्कार भी हुआ. जिले में दोपहर शाम 4 बजे 50 फीसदी मतदान हुआ.

शहडोल। शहडोल जिले में सुबह 7 बजे से ही मतदान तेजी के साथ हुआ. काफी संख्या में लोग घर से बाहर निकलकर मतदान करने के लिए पहुंचे. शहडोल जिले में दोपहर बाद 4 बजे तक 50 परसेंट से ज्यादा मतदान हो चुका था. जिले के कुछ जगहों पर बुनियादी सुविधाओं को लेकर ग्रामीणों ने चुनाव बहिष्कार भी किया. कई जगहों पर नारेबाज़ी भी हुई. कई घंटे तक वोट करने भी नहीं पहुंचे लेकिन कुछ घंटे के बाद कलेक्टर की समझाइश के बाद वोटिंग फिर से शुरू हुई.

ग्रामीण क्षेत्रों में ज्यादा उत्साह : सुबह से ही ग्रामीण क्षेत्रों में मतदान केंद्रों पर जमकर भीड़ भी उमड़ी. क्योंकि इन दिनों शहडोल जिले में खेती किसानी का भी समय चल रहा है. ऐसे में धान की कटाई में भी लोग लगे हुए हैं. इसलिए सुबह के वक्त काफी ज्यादा तादाद में भीड़ देखने को मिली. हालांकि दोपहर में कुछ समय के लिए ग्रामीण क्षेत्रों के मतदान केंद्रों पर सन्नाटा रहा. शाम होने से पहले फिर मतदान के लिए लाइनें लगीं. शहडोल जिले के ब्यौहारी के मतदान केंद्र क्रमांक 62 में पहले लोगों ने मतदान का बहिष्कार किया.

सड़क नहीं होने पर विरोध : वहीं, जैतपुर के मतदान केंद्र क्रमांक 10 में सड़क को लेकर विरोध किया गया. जैतपुर के मिठौली मतदान केंद्र क्रमांक 41 यहां लाइट को लेकर विरोध किया गया. जैतपुर के बेलिया बूथ क्रमांक 187 पर एसईसीएल से नाराजगी को लेकर विरोध किया गया. जैतपुर के मलया के मतदान केंद्र क्रमांक 29 बिजली, सड़क, पानी को लेकर चुनाव का बहिष्कार किया गया. कई घंटे तक माहौल बना रहा, लेकिन जिला प्रशासन और कलेक्टर की सतर्कता और समझाइश के बाद यहां भी मतदान कुछ घंटे के अवरोध के बाद शुरू हो गया.

ALSO READ:

मतदाताओं के दिखे अलग-अलग रंग : सुबह से ही मतदाताओं के अलग-अलग रंग भी देखने को मिले. इस बार मतदान केंद्रों पर विशेष तरह से व्यवस्थाएं भी की गईं. बुजुर्ग व गर्भवती महिलाएं, विकलांग लोगों के लिए विशेष व्यवस्थाएं मतदान केंद्रों पर की गईं. उनके पहुंचते ही उनकी आरती करना, टीका लगाना, फूलमाला पहनाना, गुलदस्ता से सम्मान करना और फिर उन्हें तुरंत सुविधा देते हुए मतदान केंद्र के लिए अंदर ले जाने की भी सुविधा रखी गई. इसके अलावा कई ऐसे लोग भी मतदान करने पहुंचे जिन्हें आने-जाने में भी तकलीफ थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.