ETV Bharat / state

वोटिंग का ऐसा जुनून! कोलकाता से वोट करने गांव पहुंचे, बुजुर्ग व विकलांग मतदाताओं का सम्मान

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 17, 2023, 11:38 AM IST

Updated : Nov 17, 2023, 2:59 PM IST

शहडोल जिले में मतदान की प्रक्रिया जारी है. ग्रामीण क्षेत्रों में काफी तादाद में मतदाता मतदान करने पहुंच रहे हैं. सुबह से ही लंबी लाइनें ग्रामीण क्षेत्रों में लग गईं. मध्य प्रदेश से बाहर नौकरी कर रहे कई मतदाता इस बार अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए अपने गांव में पहुंचे. इसके साथ ही बुगुर्गों के अलावा विकलांग मतदाताओं का बूथ पर सम्मान किया जा रहा है.

passion for voting Reached village from Kolkata to vote
वोटिंग का ऐसा जुनून! कोलकाता से वोट करने गांव पहुंचे

वोटिंग का ऐसा जुनून

शहडोल। कोलकाता में पिछले कई सालों से काम कर रहे हैं. लेकिन मताधिकार का प्रयोग करने के लिए ऐसा जुनून कि वह कोलकाता से शहडोल जिले के गांव में पहुंच गए. शहडोल जिले में अपने गांव में मतदान करने पहुंचे अंकित श्रीवास्तव और उनकी पत्नी श्रुति श्रीवास्तव ने कहा कि उन्होंने अपने मत का प्रयोग कर लिया है. लोगों से अपील भी की कि ज्यादा से ज्यादा लोग मतदान करने पहुंचें. जब वह कोलकाता से आकर मतदान कर सकते हैं तो अपने गांव में ही आकर मतदान तो कर ही सकते हैं.

इनका हो रहा सम्मान : इस बार निर्वाचन आयोग ने मतदान केंद्रों में अच्छी व्यवस्थाएं भी कर रखी हैं. निर्वाचन आयोग ने इस बार ऐसे मतदाताओं का सम्मान भी कर रहा है, जो विकलांग हैं, बुजुर्ग हैं या गर्भवती हैं. ऐसे मतदाताओं को विशेष सुविधा दी जा रही है. मतदान केंद्र पर सीधे उनसे वोट डलवाए जा रहे हैं. साथ ही मतदान केंद्र के अंदर आते ही उनका सम्मान किया जा रहा है. ऐसे मतदाताओं की पहले आरती उतारी जा रही है. टीका लगाया जा रहा है. फूलमाला पहनाई जा रही हैं. उसके बाद गुलदस्ता देखकर सम्मानित किया जा रहा है.

passion for voting Reached village from Kolkata to vote
वोटिंग का ऐसा जुनून! कोलकाता से वोट करने गांव पहुंचे

ALSO READ:

इतने मतदाता करेंगे मतदान : मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी है. शहडोल जिले में टोटल 7,81,004 मतदाता हैं. जिसमें 3,97,908 पुरुष मतदाता हैं तो वहीं 3 लाख 83 हजार 87 महिला मतदाता हैं. 9 अन्य मतदाता शामिल हैं. जिले में टोटल 966 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जिसमें 559 मतदान केंद्रों में वेब कास्टिंग की सुविधा होगी, जिले में 218 क्रिटिकल मतदान केंद्र हैं. 8 वल्नरेबल मतदान केंद्र हैं. 32 आदर्श मतदान केंद्र, महिला पोलिंग स्टेशन 58 हैं. युवा मतदान केंद्र एवं पीडब्लूडी वोटर के लिए तीन-तीन मतदान केंद्र बनाए गए हैं.

Last Updated : Nov 17, 2023, 2:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.