ETV Bharat / state

Satna News: युवक के हाथ में फटा बम, पुरानी रंजिश का लेने आया था बदला

author img

By

Published : Feb 2, 2023, 10:39 PM IST

satna bomb exploded youth hands
सतना में दो पक्षों में विवाद युवक के हाथ में फटा बम

सतना में विवाद के चलते एक पक्ष ने दूसरे पक्ष को बम से उड़ाने की कोशिश की लेकिन युवक का दाहिना हाथ बम से उड़ गया. पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है.

सतना। जिले में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में हए विवाद में बम का इस्तेमाल करने का मामला सामने आया है. जब एक पक्ष के युवक ने दूसरे पक्ष को बम से उड़ाने की कोशिश की तो बम खुद के ही हाथ में फटा गया जिससे युवक का दाहिना हाथ बम से उड़ गया. भम फेंकते समय युवक नशे की हालत में था जिसके कारण बम लेकर नाली में गिर गया था. पुलिस ने एक पक्ष की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है. वहीं घायल हुए युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

आपसी विवाद में बमबाजी: बम जिले के कोलगवां थाना क्षेत्र बाबूपुर चौकी के साइडिंग ग्राम में गुरुवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब दो पक्षों के विवाद के बीच एक युवक ने दूसरे पक्ष पर बम फेकने की कोशिश लेकिन उसकी कोशिश नाकाम निकली और उसी का ही दायां हाथ बम से उड़ गया. जानकारी के मुताबिक साइडिंग ग्राम निवासी दुर्गेश रैकवार और अनिकेत का अनिल कोल नामक युवक से बीते दिनों विवाद हुआ था, उसी विवाद को लेकर गुरुवार को अनिल कोल, अन्नू कोल, सुनील कोल और धीरू चौधरी ये 4 लोग दो मोटरसाइकिल से साइडिंग ग्राम पहुंचे और दुर्गेश को गाली गलौज और मारपीट की धमकी देने लगे.

Satna: पुरानी रंजिश ने ली किसान की जान, हमले में बेटा घायल

शराब के नशे में थे आरोपी: जानकारी के अनुसार चारों शराब के नशे में थे, इसी दौरान अन्नू कोल जेब में बम रखे हुए था, और जैसे ही बम सामने वाले पर फेंकने निकाला, शराब के नशे में होने की वजह से वह नाली में गिर गया, जिसके चलते बम उसके हाथ में ही फट गया, और उसका हाथ डैमेज हो गया. यह लोग अनिकेत को मारने गए थे जिसमें फरियादी दुर्गेश रैकवार के रिपोर्ट पर चारों लोगों के खिलाफ धारा 336, 294, 506 एवं विस्फोटक अधिनियम 3/5 का मामला पंजीबद्ध कर लिया गया है. अन्नू कोल का उपचार जिला अस्पताल में जारी है पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.