ETV Bharat / spiritual

राजा बनाएगा ये ग्रह, राहु की दशा भरेगी इन राशियों के जातकों का खजाना, 2025 तक अपार धन वर्षा - Rahu Financial Stability Horoscope

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 21, 2024, 10:35 AM IST

Updated : May 21, 2024, 11:53 AM IST

राहु का नाम सुनकर अक्सर लोग डर जाते हैं. यह ग्रह बहुत ही मायाव और पाप ग्रह भी माना जाता है. जीवन में अचानक होने वाली घटनाएं राहु की वजह से होती हैं, पर कई राशियों को राहु लाभ भी पहुंचाता है. जब राहु देने पर आता है तो जातक को रंक से राजा तक बना देता है. जानें छिंदवाड़ा के ज्योतिषाचार्य पंडित आत्माराम शास्त्री से

Rahu Financial Stability Horoscope 2024
राहु की दशा करेगी इन राशियों के जातकों को मालामाल (Etv Bharat)

Rahu Financial Stability Horoscope 2024: ज्योतिषाचार्य पंडित आत्माराम शास्त्री ने बताया कि ज्योतिष शास्त्रों में राहु को बेहद मायावी और पापी ग्रह माना गया है. जब राहु महाबली होते हैं तो किसी का भी जीवन पलभर में बदल सकते हैं. 2025 तक राहु मीन राशि में विराजमान रहेंगे. ऐसे में तीन राशियों वालों के लिए राहु की दशा बेहद शुभ मानी गई है. इन तीन राशि के जातकों को पैसों के मामले में बड़ी राहत देखने मिलेगी.

इन तीर राशियों को लाभ पहुंचाएंगे राहु

वृषभ राशि पर राहु का असर

वृषभ राशि में राहु एक अनुकूल स्थिति है, और यह जीवन में व्यावहारिक और महत्वाकांक्षी दृष्टिकोण को प्रेरित करता है. इस स्थान पर सफलता और धन आपका मिलना तय है. हालांकि, यह स्वार्थी और जुनूनी व्यवहार को भी जन्म दे सकता है. राहु के प्रभाव से इस राशि की जातकों को नौकरी में प्रमोशन व्यापार में बढ़ोतरी खेती में लाभ और रुके हुए धन संपत्ति वापस मिलने का योग हैं.

मिथुन राशि पर राहु का असर

मिथुन राशि इस राशि के जातकों के लिए राहु का गोचर काफी लाभकारी साबित होगा. राहु मिथुन राशि के जातकों की कुंडली में 9वें भाव में रहेंगे. काम के सम्बंध में विदेश यात्रा संभव है. इस राशि के लोगों के लिए आर्थिक स्थिति में सुधार होगा लेकिन खर्च भी बढ़ेंगे. लेकिन काम के सिलसिले से जुड़े खर्च नियंत्रित रहेंगे. आर्थिक परेशानियों से जूझ रहे लोग 2025 तक राहु की दशा के चलते संपन्न होंगे.

वृश्चिक राशि पर राहु का असर

राहु वृश्चिक राशि के जातकों के पंचम भाव में विराजित होंगे. ऐसे में इन राशि वालों के लिए राहु काफी फायदेमंद साबित होने वाले हैं. इन्वेस्टमेंट का प्लान करने वालों लोगों के लिए राहु सबसे ज्यादा फायदेमंद साबित होंगे. शेयर मार्केट बैंकों में एफडी और जमीन के व्यापार में सबसे ज्यादा लाभ होने की उम्मीद है. जल्दबाजी में फैसला लेने वाले जातकों के लिए इस बार राहु संयमित रहेंगे और जो भी फैसला होगा उसमें काफी सामंजस्य और विचार का मेल रहेगा.

Read more -

राहु बना रहा चांडाल योग, केतु खड़ी कर रहा मुश्किलें, राहु-केतु प्रभाव को कम करने के खास उपाय

राहु को प्रसन्न रखने के उपाय

ज्योतिषाचार्य पंडित आत्माराम शास्त्री ने बताया कि सनातन धर्म शास्त्र के अनुसार पूजा पाठ से किसी भी ग्रह देवता या देवियों को प्रसन्न किया जा सकता है. राहु को भी खुश रखने के लिए सोमवार और शनिवार को शिवलिंग पर जल चढ़ाकर काली तिल अर्पित करने से राहु खुश रहते हैं. काले कुत्ते को खाना खिलाने से भी राहु का अच्छा प्रभाव देखने को मिलता है.

Rahu Financial Stability Horoscope 2024: ज्योतिषाचार्य पंडित आत्माराम शास्त्री ने बताया कि ज्योतिष शास्त्रों में राहु को बेहद मायावी और पापी ग्रह माना गया है. जब राहु महाबली होते हैं तो किसी का भी जीवन पलभर में बदल सकते हैं. 2025 तक राहु मीन राशि में विराजमान रहेंगे. ऐसे में तीन राशियों वालों के लिए राहु की दशा बेहद शुभ मानी गई है. इन तीन राशि के जातकों को पैसों के मामले में बड़ी राहत देखने मिलेगी.

इन तीर राशियों को लाभ पहुंचाएंगे राहु

वृषभ राशि पर राहु का असर

वृषभ राशि में राहु एक अनुकूल स्थिति है, और यह जीवन में व्यावहारिक और महत्वाकांक्षी दृष्टिकोण को प्रेरित करता है. इस स्थान पर सफलता और धन आपका मिलना तय है. हालांकि, यह स्वार्थी और जुनूनी व्यवहार को भी जन्म दे सकता है. राहु के प्रभाव से इस राशि की जातकों को नौकरी में प्रमोशन व्यापार में बढ़ोतरी खेती में लाभ और रुके हुए धन संपत्ति वापस मिलने का योग हैं.

मिथुन राशि पर राहु का असर

मिथुन राशि इस राशि के जातकों के लिए राहु का गोचर काफी लाभकारी साबित होगा. राहु मिथुन राशि के जातकों की कुंडली में 9वें भाव में रहेंगे. काम के सम्बंध में विदेश यात्रा संभव है. इस राशि के लोगों के लिए आर्थिक स्थिति में सुधार होगा लेकिन खर्च भी बढ़ेंगे. लेकिन काम के सिलसिले से जुड़े खर्च नियंत्रित रहेंगे. आर्थिक परेशानियों से जूझ रहे लोग 2025 तक राहु की दशा के चलते संपन्न होंगे.

वृश्चिक राशि पर राहु का असर

राहु वृश्चिक राशि के जातकों के पंचम भाव में विराजित होंगे. ऐसे में इन राशि वालों के लिए राहु काफी फायदेमंद साबित होने वाले हैं. इन्वेस्टमेंट का प्लान करने वालों लोगों के लिए राहु सबसे ज्यादा फायदेमंद साबित होंगे. शेयर मार्केट बैंकों में एफडी और जमीन के व्यापार में सबसे ज्यादा लाभ होने की उम्मीद है. जल्दबाजी में फैसला लेने वाले जातकों के लिए इस बार राहु संयमित रहेंगे और जो भी फैसला होगा उसमें काफी सामंजस्य और विचार का मेल रहेगा.

Read more -

राहु बना रहा चांडाल योग, केतु खड़ी कर रहा मुश्किलें, राहु-केतु प्रभाव को कम करने के खास उपाय

राहु को प्रसन्न रखने के उपाय

ज्योतिषाचार्य पंडित आत्माराम शास्त्री ने बताया कि सनातन धर्म शास्त्र के अनुसार पूजा पाठ से किसी भी ग्रह देवता या देवियों को प्रसन्न किया जा सकता है. राहु को भी खुश रखने के लिए सोमवार और शनिवार को शिवलिंग पर जल चढ़ाकर काली तिल अर्पित करने से राहु खुश रहते हैं. काले कुत्ते को खाना खिलाने से भी राहु का अच्छा प्रभाव देखने को मिलता है.

Last Updated : May 21, 2024, 11:53 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.