ETV Bharat / state

बिजली नहीं मिलने से परेशान किसानों ने दो कर्मचारियों को बनाया बंधक, समझाइश पर किया रिहा

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 22, 2023, 4:58 PM IST

maihar Farmers upset lack of electricity
किसानों ने दो कर्मचारियों को बनाया बंधक

सतना के पास मैहर जिले में नाराज किसानों ने लाइनमैन व उसके सहयोगी को बंधक बना लिया. किसानों का कहना है कि बिजली न होने से हमारी फसलें चौपट हो गई हैं. ट्रांसफार्मर 3 माह से जले पड़े हैं. बाद में दोनों कर्मचारियों को किसानों ने मुक्त कर दिया.

सतना। मध्यप्रदेश में किसानों के सामने बिजली की बड़ी समस्या है. किसान परेशान हैं. सिंचाई के लिए बिजली नहीं मिल रही है. ऐसे में किसानों में रोष पनप रहा है. मैहर जिले में नाराज किसानों ने लाइनमैन व उसके सहयोगी को बंधक बना लिया. हालांकि पुलिस की समझाइश के बाद किसानों ने छोड़ दिया है. किसानों का कहना है कि उनकी फसलें नष्ट हो रही हैं. बिजली आती नहीं तो सिंचाई कैसे करें. सियासी दल केवल झूठे वादे करते हैं. उनकी समस्या कोई नहीं सुनता

ट्रांसफार्मर जले, नए लगवाओ : दरअसल, मैहर जिले में ट्रांसफार्मर के जल जाने के कारण बीते 3 महीने से बिजली समस्या से किसान जूझ रहे हैं. नाराज किसानों ने लाइनमैन को बंधक बनाकर जमकर हंगामा किया. वहीं, मंगलवार देर रात पुलिस की समझाइश के बाद किसानों ने कर्मचारी को बंधन से मुक्त किया. बिजली की समस्या से जूझ रहे किसानों और ग्रामीणों की मांग है कि जले हुए ट्रांसफार्मर की जगह नए ट्रांसफर लगाए जाएं. देर रात जब लाइनमैन अपने सहयोगी के साथ बिजली की लाइन देखने पहुंचा तो किसानों ने उसे बंधक बना लिया.

ALSO READ :

पुलिस पहुंची मौके पर : नाराज किसानों ने बिजली कंपनी के लाइनमैन शमशेर खान और उसके सहयोगी को अपने घेरे में ले लिया. किसानों ने इसके बाद अधिकारियों को बुलाने और बिजली व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग की. घटना की जानकारी लगते ही पुलिस बल अमिलिया गांव पहुंचा. ग्रामीणों को समझाइश दी गई, जिसके बाद ग्रामीणों ने लाइनमैन व उसके सहयोगी को छोड़ दिया. बताया जा रहा है कि बिजली न होने से किसानो की धान पूरी तरह से चौपट हो गई है. खेत में पलावा लग गया है और गेहूं, चना की बुवाई किसान नहीं कर पा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.