Gwalior News बिजली संकट को लेकर मध्यप्रदेश किसान सभा ने किया ऊर्जा मंत्री के बंगले का घेराव
Published: Sep 28, 2022, 4:29 PM


Gwalior News बिजली संकट को लेकर मध्यप्रदेश किसान सभा ने किया ऊर्जा मंत्री के बंगले का घेराव
Published: Sep 28, 2022, 4:29 PM
मध्य प्रदेश किसान सभा का कहना है कि प्रदेश में बिजली कटौती बेतहाशा हो रही है. शिवराज सरकार के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर इस बात को मानने के लिए तैयार नहीं हैं. आए दिन किसानों द्वारा लगातार प्रदर्शन किया जा रहा है.बुधवार को किसान सभा के सदस्यों ने ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर के बंगले पर प्रदर्शन किया. कई किसान बिजली कटौती की समस्या को लेकर मंत्री के बंगले का घेराव करने पहुंचेFarmers gherao Gwalior, Protest minister bungalow, Power cut problem, Farmer warning
ग्वालियर। किसानों ने मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपने के साथ ही चेतावनी देते हुए कहा कि शहर के गांवों में विगत 10 दिनों से विद्युत सप्लाई बंद है. अगर 5 दिन के अंदर विद्युत सप्लाई शुरू नहीं की गई तो हर दिन ऊर्जा मंत्री के बंगले का घेराव और प्रदर्शन होगा.
गांवों में 10 दिन से बिजली नहीं : बता दे ग्वालियर शहर की चंदू पुरा गांव के साथ आसपास के गांवों में पिछले 10 दिनों से विद्युत सप्लाई बंद कर दी गई है. इस कारण गांव में होने वाली सरकारी बोरिंग से पेयजल सप्लाई भी बंद हो गई है. शाम होते ही गांवों में अंधेरा हो जाता है. जबकि गांव के अधिकांश लोगों के घर में एकल बत्ती कनेक्शन सरकार द्वारा दिया गया है. इसके बाद भी घरेलू मीटर आंकलित खपत के बिल आ रहे हैं.
बिल वसूलने के लिए दबाव : किसानों का कहना है कि बिजली बिल वसूली के लिए विद्युत कंपनी द्वारा दबाव बनाया जा रहा है. चेतावनी देते हुए किसानों ने कहा कि आज ज्ञापन दिया है. 5 दिन का अल्टीमेटम हम दे कर जा रहे हैं. अगर विद्युत सप्लाई बहाल नहीं की गई तो हर रोज ऊर्जा मंत्री के बंगले पर प्रदर्शन होगा घेराव होगा. Farmers gherao Gwalior, Protest minister bungalow, Power cut problem
