ETV Bharat / state

सागर में कंडों के बीच बैठे जहरीले सांप का रेस्क्यू, 5 फीट लंबे रसेल वाइपर को कैचर ने पकड़ा

author img

By

Published : Feb 16, 2023, 10:49 PM IST

sagar russell viper snake
सागर रसेल वाइपर सांप

सागर में रसेल वाइपर सांप के निकलने से हड़कंप मच गया. गाय के गोबर से बने उपलों के बीच बैठे जहरीले सांप को आधे घंटे की कड़ी मश्क्कत के बाद स्नेक कैचर ने निकाला और जंगल में छोड़ दिया.

सागर रसेल वाइपर सांप

सागर। दुनिया में सांपों की कई प्रजातियां होती हैं. इन प्रजातियों में ज्यादातर विषैली नहीं होती है. कुछ ऐसी प्रजातियां भी है, जो इस कदर विषैली होती है कि अगर सांप डस ले तो इंसान को पानी मांगने का भी मौका नहीं मिलता. ऐसा ही खतरनाक सांप रसेल वाइपर होता है. सागर शहर से लगे सलैया गाजी गांव में एक खलिहान में रसेल वाइपर डेरा डाले था. इसकी सूचना सागर के मशहूर स्नेक कैचर अकील को दी गई. अकील ने गांव पहुंचकर खलिहान में कंडो के बीच आराम फरमा रहे रसेल वाइपर को पकड़ा. अकील को रसेल वाइपर को काबू करने में भारी मेहनत लगी. बताया जाता है कि रसेल वाइपर जिसको डस लेता है उसकी कुछ ही पलों में मौत हो जाती है.

सपने में सांप दिखने के विशेष हैं मायने, जानिए कितना है शुभ और अशुभ..

खेत में कंडों के बीच बैठी थी मौत: आमतौर पर इस मौसम में सांपों के निकलने की घटनाएं कम होती है. सलैया गाजी गांव में खेत के खलिहान में रखे कंड़ों के बीच गुरुवार को एक सांप निकला, जिसकी जानकारी स्नेक कैचर को दी गई. घटनास्थल पर पहुंचे स्नैक कैचर ने जैसे ही कंडों के बीच बैठे सांप को देखा तो उनके होश उड़ गए. कंडों के बीच आराम फरमा रहा कोई मामूली सांप नहीं था, बल्कि दुनिया का सबसे खतरनाक और जहरीला माने जाने वाला रसेल वाइपर था. इसको पकड़ने के लिए बेहद सावधानी बरतनी पड़ी. अकील ने करीब आधे घंटे की कड़ी मेहनत के बाद रसेल वाइपर को काबू में किया, तब जाकर जान में जान आई. रसेल वाइपर सांप करीब 5 फीट का था. यह काफी फुर्तीला और जहरीला सांप होता है. कहा जाता है कि जब यह डस लेता है, तो इंसान को सेकेंड भर का भी मौका नहीं देता है और उसकी मौत हो जाती है.

Khargone Rare Snake: महेश्वर में मिला 18 इंच का दुर्लभ सफेद सांप, भारत में तीसरी बार दिखा

अजगर समझने की भूल ना करें: रसेल वाइपर को पकड़ने के बाद स्नेक कैचर अकील का कहना है कि, गुरुवार दोपहर मनोरमा कॉलोनी के राहुल खरैया का फोन आया था कि राजघाट बांध के पास सलैया गाजी गांव में कंडों के बीच एक सांप बैठा है. यहां आकर देखा तो करीब 5 फीट का रसेल वाइपर था, जो काफी घातक और खतरनाक होता है. यह अगर इंसान को काट ले तो कुछ ही सेकेंड में खून के थक्के जमने लगते और मौत हो जाती है. रसेल वाइपर में बिजली से भी ज्यादा फुर्ती होती है और लोग इसको अजगर समझने की भूल कर पास चले जाते हैं. इस सांप से हमेशा सतर्क रहें, दूरी बनाए रखें. इसे पकड़ने के बाद जंगल में छोड़ा गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.