ETV Bharat / state

सपने में सांप दिखने के विशेष हैं मायने, जानिए कितना है शुभ और अशुभ..

author img

By

Published : Nov 30, 2022, 10:36 AM IST

Updated : Nov 30, 2022, 10:45 AM IST

सपने तो हर किसी को दिखते हैं, कभी अच्छे सपने दिख जाते हैं तो कभी डराने वाले सपने दिख जाते हैं, कभी सपने में सांप नजर आता है तो कभी कुछ और, आपके सपने में कब क्या नजर आ जाएगा ये कोई नहीं जानता. (Snake in Dream) स्वप्न शास्त्र की मानें तो इन सपनों के भी अलग-अलग मायने होते हैं, कुछ स्वप्न का दिखना फलदाई होता है, तो कुछ स्वप्न अशुभ संकेत भी होते हैं. आइए जानते हैं सपने में बार-बार सर्प का दिखना शुभ होता या अशुभ.

Etv Bharat
Etv Bharat

शहडोल। शास्त्रों के मुताबिक इंसानों को जो स्वप्न आते हैं वो भविष्य के लिए कहीं न कहीं से इंडिकेशन होते हैं. ऐसे में अक्सर आपने लोगों के मुंह से सुना होगा 'सपने में सर्प (सांप) दिखा', जी हां सपने में बार-बार सर्प के आने के मायने भी अलग-अलग होते हैं, (Snake in Dream) आइए ज्योतिषाचार्य सूर्यकांत शुक्ला से जानिए बार-बार सपने में सर्प के आने के क्या मायने हैं और ये शुभ है या अशुभ.

चौथे प्रहर के सपने के हैं खास मायने: ज्योतिषाचार्य सूर्यकांत शुक्ला बताते हैं कि स्वप्न शास्त्र के मुताबिक अगर बात करें तो सपने दो प्रकार के होते हैं एक दिवास्वप्न और एक रात्रि का स्वप्न निशास्वप्न . दिन को देखा जाने वाला स्वप्न दिवास्वप्न कहा जाता है, वहीं निशा स्वप्न मतलब रात्रि को देखा जाने वाला स्वप्न, दोनों में यही अंतर है कि दिवा स्वप्न में सत्य के संकेत नहीं माने जाते हैं, लेकिन रात्रि के स्वप्न में खासकर जो चौथे प्रहर का सपना होता है यानि प्रातः काल और रात्रि के समापन के बीच का सपना, उन सपनों पर ज्योतिष शास्त्र में विशेष तौर पर विचार किया जाता है.

भविष्य के सूचक हैं सपने: स्वप्न शास्त्र या ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सपनों का भी एक विशेष महत्व है, ज्योतिष शास्त्र और स्वप्न शास्त्र में इसका भी एक विशेष स्थान है. स्वप्न शास्त्र में ऐसी मान्यता है कि जो रात्रि के चौथे प्रहर में हमें स्वप्न आते हैं, वह भविष्य की ओर संकेत करते हैं और भविष्य में आने वाली बातों की ओर इंगित करते हैं. शास्त्रों का ऐसा मानना है कि आने वाली परिस्थितियों से अवगत कराने के लिए ही हमारा मन ये जो हमारी आधारभूत शक्तियां हैं, जो हमारे हित के लिए कार्य करती हैं, उन शक्तियों की प्रेरणा से ऐसे सपनों की प्रेरणा मिलती है. इसमें ऐसा भी कहा जाता है कि मानव में 6 इंद्रियों विशेष हैं और इसकी छठी इंद्री जिसे सिक्स सेंस कहा जाता है, वही कभी-कभी सपने के रूप में व्यक्ति को संकेत करती हैं. सपनों का संबंध निश्चित रूप से मानव जीवन में आने वाले समय के लिए ही होता है, सपने भविष्य के सूचक माने जाते हैं.

Khargone Rare Snake: महेश्वर में मिला 18 इंच का दुर्लभ सफेद सांप, भारत में तीसरी बार दिखा

सपने में सांप का दिखना, शुभ या अशुभ: ज्योतिष आचार्य सूर्यकांत शुक्ला के मुताबिक अगर सपने में सांप दिखता है तो ये ज्यादातर अशुभ ही माना जाता है, हालांकि कुछ परिस्थियों में शुभ भी हो जाता है. अगर सपने में सांप एक बार दिखता है या भगवान की पूजा के बाद दिखता है तो इसे शुभ मानते हैं क्योंकि भगवान शिव की बहुत लोग आराधना भी करते हैं और जब शिव की आराधना करते हैं, तो वहां सर्प देवता भी विराजित होते हैं. लोग भगवान के साथ-साथ में उनकी भी आराधना करते हैं, सर्प अगर भगवान के साथ दिखे तो वहां शुभ सूचक हो जाते हैं, कहीं अगर अकेले सर्प दिखे सर्प किसी व्यक्ति को दौड़ाता हुआ दिखे, अगर सपने में कोई सर्प से जान बचाकर भाग रहा हो, वहीं सांप का जोड़ा दिख रहा हो, बार-बार फन लेकर डसने का प्रयास कर रहा हो, तो वो संबंधित व्यक्ति के लिए अशुभ संकेत माना जाता है. वहीं अगर स्वप्न में सांप धन के साथ में बैठा हुआ दिखे धन की रक्षा करता हुआ दिखे, तो उसे शुभ संकेत के रूप में माना जाता है.

स्वप्न में सर्प का संबंध है पितरों से: अगर बार-बार हमें स्वप्न में सर्प दिख रहा है तो जातक के जीवन में राहु की दशा खराब मानी जाती है या फिर पितृदोष माना जाता है, या फिर उसमें कालसर्प दोष का समापन होता है. वैदिक वांग्मयी पद्धति की अगर मानें तो स्वप्न शास्त्र में सर्प के द्वारा अगर मनुष्य के लिए भय उत्पन्न किया जाए, मनुष्य के जीवन में तो वो जातक पितृदोष अर्थात उसके जो पूर्वज हैं और वो रुष्ठ हों, ऐसा उनका संकेत माना जाता है.

सपने में सांप का डसना: सपने में अगर सर्प आपको कहीं डसता हुआ नजर आए, तो वह ग्रह नक्षत्रों के बिगड़े होने के संकेत हैं. अगर सांप डसता हुआ हमारे सपने में आता है तो वह बहुत ज्यादा अशुभ माना जाता है.

सपने में उड़ते सांप का मतलब: अगर स्वप्न में सामान्य तौर पर सर्प उड़ता हुआ नजर आए तो डरने की जरूरत नहीं है, वह मध्यम फल का विषय होता है. हमारे पूर्वज, पितृ किसी ना किसी बात के लिए वो हमको संकेत देते हैं, तो उसमें उतना भयभीत होने की आवश्यकता नहीं है.

शहरी आबादी के बीच निकला दुनिया का तीसरा सबसे जहरीला रसेल वाइपर सांप, वन विभाग ने किया रेस्क्यू

सपने में सांप देखने के मतलब: सर्प अगर लिपटा हुआ दिखे, अगर सर्प डसता हुआ दिखे और अगर सर्प दौड़ता हुआ दिखे, स्वप्न में यह तीनों की परिस्थितियां देखना अलग होता है. इस तरह के सपने देखने से ऐसा माना जाता है कि आने वाले भविष्य के कष्टों के लिए या फिर उस व्यक्ति के जीवन में जो नकारात्मक कार्य हो रहे हैं, उसके बनते हुए कार्य नहीं होते होंगे. ऐसे सपने देखने से व्यक्ति वह बहुत ज्यादा प्रभावित रहता होगा, चिड़चिड़ा होते जाता होगा, किसी भी कार्य को करता होगा तो परिणाम अच्छे नहीं होते होंगे, यह पितृ जन्य दोष, काल सर्प दोष और अनेक प्रकार के ग्रह नक्षत्रों के असंतुलन का परिणाम माना जाता है.

सपने में मरा हुआ सांप देखने का मतलब: सपने में अगर मरा हुआ सांप देख रहे हैं तो यह माना जाता है कि शुभ समय आने वाला है, क्योंकि आपने राहु दोस से उत्पन्न सारे कष्ट झेल लिए हैं. रात में सोते समय अगर सपने में सफेद या सुनहरा या चमकीला सांप नजर आए तो यह भी किस्मत खोलने का इशारा होता है.

सपने में नाग-नागिन का जोड़ा देखने का मतलब: नाग-नागिन का जोड़ा देखना भी बहुत अच्छा नहीं माना जाता है लेकिन वही बात अगर भगवान के साथ दिखे भगवान भोलेनाथ के साथ में या फिर पूजा करते हुए जिससे हमको भय उत्पन्न ना हो, वह शुभ सूचक होता है. वही भगवान विष्णु के साथ अगर सांप दिखता है तो वो भी शुभ माना जाता है.

सपने में बार-बार सांप देखने का मतलब: स्वप्न शास्त्र में ऐसा नहीं है अगर हम किसी चीज का विचार करके सोचते हैं सोते हैं तो विज्ञान भी मानता है कि लगातार विचार की हुई चीजें सुबह दिखती हैं, लेकिन अगर इस तरह के सपने बार-बार देखते हैं, कोई डर के उठ रहा है, वही चीजें बार-बार रिपीट हो रही हैं तो किसी अच्छे विद्वान ज्योतिष से उसका सलाह कराकर पूजा-पाठ निश्चित तौर पर करना चाहिए.

Betul MP News : अजीबोगरीब ... युवक को 6 साल में चौथी बार सांप ने डसा, परिजन और ग्रामीणों में दहशत

स्वप्न में सांप दिखे तो कैसे करें उपाय: अगर सपने में हमें बार-बार सर्प दिख रहे हैं डराते हुए, भगाते हुए, दौड़ाते हुए दुखाई दे रहे हैं तो अपनी कुंडली किसी पंडित या विद्वान को दिखाएं. अगर आपकी कुंडली नहीं उपलब्ध है और स्वयं से उपाय करना चाहते हैं तो एक चांदी का सर्प या तांबे का सर्प बनवाकर किसी देवालय शिवालय में जा कर उसका दान करेंय ये भी नहीं कर सकते हैं तो दुग्ध आदि से नित्य भगवान शिव का अभिषेक करें, अगर नहीं कर सकते हैं तो सोमवार को निश्चित करें और शंकर जी के साथ में भगवान नाग की पूजा जरूर करें. कई प्रकार के नाग होते हैं उन लोगों की सेवा करें अगर हो सके तो कालसर्प दोष की शांति करावे नाग पूजन करावे, इस उपाय के द्वारा स्वप्न से होने वाली अनिष्ट अनिश्चितता का समापन होता है।.

Last Updated :Nov 30, 2022, 10:45 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.