ETV Bharat / state

टोंक में हुए सड़क हादसे से गम में डूबा शहर, बंद रहा साप्ताहिक बाजार

author img

By

Published : Jan 27, 2021, 3:27 PM IST

राजस्थान के टोंक में मंगलवार रात दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. हादसे में नगर पंचायत जीरापुर के सोनी परिवार के 8 लोगों की मौत हो गई. नगर में साप्ताहिक हाट के बावजूद लोगों ने शोक में बाजार बंद रखा.

Closed weekly week
बंद रहा साप्ताहिक हाट

राजगढ़। राजस्थान के टोंक में हुए सड़क हादसे में राजगढ़ जिले की नगर पंचायत जीरापुर के रहने वाले सोनी परिवार के 8 सदस्यों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि वह सभी खाटूश्यामजी के दर्शन कर वापस घर लौट रहे थे. इसी दौरान टोंक के पास में सड़क हादसा हुआ. जिसमें 8 लोगों की मौत हो गई. इस हादसे के बाद जीरापुर पूरी तरह से शोक में डूब गया है. जिसने भी हादसे की खबर सुनी वह सन रह गया. बुधवार को जीरापुर में हाट बाजार लगने के बावजूद शहर हादसे के शोक में बंद है.

मंगलवार रात हुआ हादसा

यह सभी सदस्य मंगलवार रात खाटूश्यामजी से लौट रहे थे इसी दौरान टोला और जीप में टक्कर हो गई. जिसमें 8 लोगों की मोत हो गई. हादसे की जानकारी के बाद रात में ही घर के बाहर लोगों की भीड़ लगनी शुरू हो गई. सभी शव शाम तक जीरापुर लाए जाएंगे, जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.

सोनी बंधुओं का घर माचलपुर रोड जमाई कॉलोनी में है. यह शहर का व्यस्त इलाका है. जहां इनकी दुकान भी है. यहा पर बुधवार को साप्ताहिक हाट भी लगता है. हादसे के बाद आधा शहर हादसे के शोक में बंद है. इलाके की सभी दुकानें और प्रतिष्ठान लगभग पूरी तरह बंद हैं.

सोनी परिवार के इन लोगों की हुई मौत

इस हादसे में 8 लोगों की मौत हुई है. जिनमें श्याम सोनी, रामबाबू सोनी, ललित सोनी, नयन सोनी, ममता सोनी, बबली, अनन्या और अक्षत शामिल हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.