ETV Bharat / state

MP Election 2023: मुरैना के दिमनी में निकाली जन आशीर्वाद यात्रा, तोमर ने कांग्रेस पर साधा निशाना, बोले- बेइमानों को नहीं, बीजेपी को वोट दो

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 9, 2023, 8:42 PM IST

मुरैना की दिमनी विधानसभा में जन आशीर्वाद यात्रा का आगमन हुआ. इस दौरान आमसभा को संबोधित किया गया जहां केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, ज्योतिरादित्य सिंधिया और वीडी शर्मा शामिल हुए. इस दौरान सभी ने कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा.

MP Election 2023
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023

मुरैना। केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने आज जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान दिमनी विधानसभा में आयोजित आमसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा- "कांग्रेस की उम्र तो बढ़ रही है, लेकिन अक्ल नहीं. यदि अक्ल होती, तो वे सनातन धर्म को खत्म करने की बात करने वाले और कश्मीर में एक ओर प्रधानमंत्री की मांग करने वालों के साथ खड़े नहीं होते."

उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के नेतृत्व में देश तेजी से प्रगति कर रहा है. एक ही झटके में कश्मीर से धारा 370 हटाकर देश का मस्तक ऊंचा किया है. यही नहीं केंद्र और राज्य सरकार ने गरीब कल्याण के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाएं चलाकर, उनको विकास की मुख्य धारा से जोड़ा है. भाजपा का मुद्दा विकास करना है, जबकि कांग्रेस का मकसद भ्रष्टाचार करना रहताहै. इसलिए विकास को वोट करें, बेईमानो को नहीं।"

बता दें, भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा आज 3 बजे मुरैना से चलकर दिमनी विधानसभा पहुंची. यहां पर एक विशाल जनसभा का आयोजन किया गया था.

इस मौके पर केंद्रीय मंत्री और भाजपा चुनाव समिती के संयोजक नरेंद्र सिंह तोमर भी शामिल हुए. उन्होंने जनता को संबोधित किया. तोमर ने कहा- "जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान इंद्रदेव प्रसन्न होकर जमकर बारिश कर रहे हैं. इससे एक बात स्पष्ट है कि भाजपा की विकास योजनाओं से खुश होकर जनता के साथ इंद्रदेव ने भी अपना आशीर्वाद दे दिया है. इतनी बड़ी संख्या में आप लोगों की उपस्थिति से पता लग रहा है, कि आगामी चुनाव में कांग्रेस का सूपड़ा-साफ होने वाला है. भाजपा सिर्फ विकास के मुद्दे पर काम करती है, जबकि कांग्रेस का मकसद सिर्फ और सिर्फ भ्रष्टाचार करना रहता है. इसलिए आप भाजपा को वोट करें."

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा- "चम्बल की माटी वीरों की भूमि है. यहां की धरती पर सपूत पैदा होते है. यदि कोई चम्बल के लोगों के साथ गद्दारी करे तो, यहां की जनता उसे कभी माफ नहीं करती है. उन्होंने 2018 के चुनाव का जिक्र करते हुए कहा - पिछले चुनाव मे कमलनाथ ने किसानों कर्जा माफ करने का वायदा किया था, लेकिन सरकार बनते ही वे वायदे से मुकर गए. मैं जब भी विकास और किसानों के कर्ज माफी की बात करता हूं, तो वे मुंह छिपा लेते थे. जब मैंने जिद की तो बोले सड़क पर उतर जाओ."

सिंधिया ने अपने परिवार का हवाला देते हुए कहा- "मेरी रगों में राजमाता का खून दौड़ रहा है. इसलिए कमलनाथ ने मुझसे सड़क पर उतरने की बात कही, तो हमने सरकार पलट दी.

ये भी पढ़ें...

उन्होंने कहा, "ग्वालियर-चम्बल की वजह से ही कांग्रेस बनी थी, और उन्होंने यहां के लोगों से ही वायदा खिलाफ कर दी. वल्लभ भवन में बैठकर कमलनाथ और दिग्विजय सिंह ने भ्रष्टाचार का उद्योगशुरू कर दिया. चम्बल में रेत उद्योग चलाया. उनका एक ही मकसद रहता था, सिर्फ बेईमानी और भ्रष्टाचार करना.

आखिर में सिंधिया ने कहा- "एक ओर डबल इंजन की सरकार है और दूसरी तरफ बिना इंजन की सरकार है. यदि डबल इंजन की सरकार बनेगी तो प्रदेश में विकास ही विकास होगा. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लाडली बहना शुरू कर माता-बहनों का मान बढ़ाया है. किसानों को सम्मान निधि देकर आर्थिक संबल दिया है. बिना इंजन वाली सरकार का कोई भविष्य नहीं होता है. इसलिए आप बीजेपी को वोट करें."

प्रदेश अध्यक्ष बीड़ी शर्मा ने कहा- "प्रधानमंत्रो नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह की जोड़ी ने गरीबी, भ्रष्टाचार आतंकवाद पर जोरदार प्रहार किया है. पहले अपने ही देश मे लोग लावारिश चीजों को हाथ लगाने से डरते थे, लेकिन अब उनको किसी चीज से डर नहीं लगता है. यह प्रधानमंत्रो के कुशल नेतृत्व से ही संभव हुआ है. अब दुश्मन देश के सैनिक भय के मारे हमारे सैनिकों की ओर आंख उठाने की हिम्मत भी नहीं करते है. जी-20 देशों की बैठक में अन्य देशों के शासक हमारे प्रधानमंत्रो से हाथ मिलाते है. जिसने हमारे देश पर 200 सालों तक राज किया, उस देश का प्रधानमंत्रो हमारा देश का दामाद है. जन सभा को पूर्व विधायक शिवमंगल सिंह तोमर, पूर्व मंत्री गिर्राज डंडोतिया, वरिष्ठ नेता लोकेन्द्र सिंह तोमर और महेंद्र सिंह यादव ने भी संबोधित किया."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.