ETV Bharat / state

Khandwa News: बारातियों के साथ तलवार लेकर पुलिस चौकी पहुंचा दूल्हा, कहा- साहब! दुल्हन भाग गई

author img

By

Published : Jun 23, 2023, 5:41 PM IST

Khandwa News
खंडवा में बारात आने से पहले भागी दुल्हन

खंडवा में इंदौर के बेटमा से बारात लेकर दूल्हे आया था, लेकिन उसे दुल्हन के घर पर ताला लटका मिला. बताया जा रहा है कि 2 दिन पहले ही घर से दुल्हन भाग गई थी. इस मामले में पुलिस से दूल्हे ने शिकायत की है. पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

खंडवा में बारात आने से पहले भागी दुल्हन

खंडवा। दिल के अरमां आंसुओं में बह गए... गाने की यह लाइन इंदौर के बेटमा से बारात लेकर आए इस दूल्हे पर चरितार्थ हो रही है. दरअसल, शादी का सपना सजाए दूल्हा बारातियों के साथ दुल्हन के घर पहुंचा था, लेकिन उसके पहुंचने के पहले ही दुल्हन परिवार के साथ रफूचक्कर हो गई और दुल्हन के घर पर ताला लगा हुआ था. इस मामले को लेकर आसपास के लोगों से पूछताछ करने पर पता चला कि दुल्हन अपने पिता के साथ 2 दिन पहले ही मकान खाली करके चली गई है. इससे गुस्साएं बारातियों के साथ दूल्हा तलवार लेकर रामेश्वर चौकी पहुंचा, जहां उसने अपने साथ हुई धोखाधड़ी की शिकायत की, जिसके बाद पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी दुल्हन और उसके परिवार की तलाश शुरू कर दी है.

जानकारी के अनुसार खंडवा के बसंत नगर में दोस्त दीपक ने उसे शादी के लिए लड़की दिखाई थी. 2 जून को परिवार के साथ वह खंडवा आया था और पूजा नामक लड़की उसे पसंद आई थी. इसके बाद वो वापस घर आ गया. 4 जून को फोन पर रिश्ता तय हुआ. 11 जून को बसंत नगर में पूजा के घर लड़के वाले कपड़े लेकर पहुंचे थे. पूजा घर पर नही थी. पिता राहुल ने बताया कि वह मामा के घर गई है. इसके बाद करीब दस हजार रुपये का शादी का जोड़ा देकर 23 जून को शादी करने की बात तय हुई थी. शुक्रवार को दूल्हा बारात लेकर खंडवा में दुल्हन के घर गया, वहां देखा तो ताला लगा हुआ था. आसपास के लोगों से पता चला कि पूजा और उसका पिता दो दिन पहले ही मकान खाली कर चले गए. मकान मालिक ने पूजा के पिता का आधार कार्ड दिखाया. इसमें नाम परसराम यादव लिखा हुआ था.

70 हजार रुपये में तय हुआ था रिश्ताः इस मामले में यह भी बात सामने आई है कि दुल्हन के पिता को दूल्हे ने 70 हजार रुपये दिये थे. दूल्हे दीपक का कहना है कि "70 हजार रुपये देने पर शादी करने की बात तय हुई थी. इसलिए अपने मोबाइल से 70 हजार रुपये ऑनलाइन ट्रांजेक्शन पूजा के पिता के मोबाइल पर किया था." साथ में दूल्हे के पिता मूलचंद परमार ने बताया कि पूजा के पिता राहुल उर्फ परसराम ने गुरुवार को फोन किया था. उन्होंने कहा कि "पूजा के दादा की मौत हो गई है. इसलिए अब पांच दिन बाद ही वे जब फोन करेंगे, बारात लेकर आना."

ये भी पढ़ें :-

जांच के बाद होगी कार्रवाईः इस मामले को लेकर चौकी प्रभारी रणवीर सिंह सोलंकी ने बताया कि "दूल्हे दीपक ने दुल्हन के भाग जाने के मामले में थाने में शिकायत की है. शिकायत के आधार पर जांच की जा रही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.