ETV Bharat / state

Jhabua Crime News: पहले खुद को पुलिस का जवान बताया, जब बुजुर्ग महिला बातों में नहीं आई तो चेन और चूड़ियां छीनकर भागे बदमाश

author img

By

Published : Apr 9, 2023, 7:28 PM IST

jhabua crime news
झबुआ में लूट

झबुआ में बदमाश पुलिस जवान बताकर लूट की वारदात को अंजाम देने से भी नहीं हिचक रहे. यहां बदमाशों ने बड़े शातिराना अंदाज में 83 वर्षीय बुजुर्ग महिला की चेन व चूड़ियां लूट ली. मौके से बदमाश फरार हो गए. इनकी कीमत करीब 3 लाख रुपए बताई जा रही हैं. पुलिस ने केस दर्ज कर जांच में जुट गई है.

झबुआ में लूट की घटना

झाबुआ। बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि वे अब खुद को पुलिस जवान बताकर लूट की वारदात को अंजाम देने से भी नहीं हिचक रहे. ताजा मामला झाबुआ शहर की है. यहां बदमाशों ने बड़े शातिराना अंदाज में 83 वर्षीय बुजुर्ग महिला की चेन व चूड़ियां लूट ली और भाग निकले. इनकी कीमत करीब तीन लाख रुपए हैं. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. आसपास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, ताकि बदमाशों का सुराग मिल सके.

कैसे लूटे: गोपाल कॉलोनी निवासी वकील मनीष कानूनगो की मां शांतादेवी (83) गोर्वधन नाथ मंदिर से दर्शन कर सुभाष मार्ग में अपने छोटे बेटे संदीप की दुकान पर जा रही थी. इसी दौरान आजाद चौक को सुभाष मार्ग से जोड़ने वाली गली में दो बदमाश आए. उन्होंने शांतादेवी को रोका और कहा कि आप इतना सोना पहनकर घूम रही है. इस तरह घूमने वालों पर जुर्माना लगाया जा रहा है. आप अपनी चेन और चूड़ियां उतारकर अपने पर्स में रख लें. जब शांतादेवी ने उनसे परिचय पूछा तो बोले हम पुलिसवाले हैं. जब उन्हें आईडी कार्ड दिखाने को कहा तो उन्होंने एक कार्ड निकालकर दिखाया. जिस पर पुलिस लिखा था. इसके बाद शांतादेवी ने उन्हें कहा कि मेरा बेटा वकील है और मैं ये सब बातें नहीं मानती.

ये खबरें भी पढ़ें...

जांच में जुटी पुलिस: जब बदमाशों को लगा कि बुजुर्ग महिला उनकी बातों में नहीं आने वाली है तो उन्होंने उनकी चेन और चूड़ियां छीनी और भाग निकले. इसके बाद शांतादेवी अपने बेटे की दुकान पर पहुंची और उसे सारी बात बताई. उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी और खुद भी आसपास के क्षेत्र में बदमाशों को खोजने निकले. हालांकि उनका कुछ पता नहीं चला. पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है. शांतादेवी की चेन दो तोले की और दो चूड़ियां तीन तोले की थी. जिनका बाजार मूल्य करीब तीन लाख रुपए हैं. झाबुआ थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह ने बताया "आसपास के क्षेत्र में लगे सभी सीसीटीवी फुटेज देखे हैं. कुछ महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे हैं. हम जल्द ही दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.