ETV Bharat / state

हड़ताल पर जिला न्यायालय के अधिवक्ता, 3 माह में 25 प्रकरण निराकृत करने से नाराज

author img

By

Published : Mar 14, 2023, 8:04 PM IST

जबलपुर जिला न्यायालय के अधिवक्ता दूसरे दिन भी अदालत में विरोध प्रदर्शन करते रहे. जिला अदालत के अधिवक्ता मंगलवार 14 मार्च को न्यायिक काम से विरत रहे. हड़ताल पर रहते हुए प्रतिवाद दिवस मनाने का ये निर्णय पुराने 3 माह में 25 प्रकरण निराकृत करने के आदेश के विरोध में लिया था.

jabalpur district court advocate on strike
जबलपुर जिला अदालत के अधिवक्ता हड़ताल पर

जबलपुर। जिला न्यायालय के अधिवक्ता दूसरे दिन भी मंगलवार को अदालतों में हाजिर नहीं हुए. पिछले 2 दिनों से प्रतिवाद दिवस मना रहे अधिवक्ता जिला अदालत तो पहुंचे, लेकिन न्यायिक काम में शामिल नहीं हुए. दरअसल मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के द्वारा 3 माह में 25 प्रकरणों के निराकरण की अनिवार्यता लागू की गई है. इसके बाद अधिवक्ता इस पर लगातार ऐतराज जता रहे हैं. जिला न्यायालय के अधिवक्ताओं का कहना है कि इसकी वजह से हम और पक्षकार चिंतित हैं. इससे काम की वैधानिक प्रक्रिया का पालन नहीं होगा.

अधिवक्ताओं के विरोध प्रदर्शन से सुनवाई नहीं हुई: जिला अदालत में पेशी के लिए पहुंची सायरा बानो का कहना है कि विगत 2 सालों से बेटी का केस लड़ रहीं हूं. इसकी आज सुनवाई होनी थी लेकिन अधिवक्ताओं द्वारा किए जा रहे विरोध प्रदर्शन के चलते उन्हें कोर्ट में जाने नहीं दिया गया. सायरा बानो का कहना है कि उनके पास पूर्ण सबूत होने के बावजूद भी वह कोर्ट के चक्कर काट रही है. बेटियों के केस में अदालत को जल्दी फैसला दे देना चाहिए जिससे उन्हें आने वाली परेशानियों का सामना न करना पड़े.

एमपी कोर्ट से जुड़ी खबरें यहां पढ़ें...

25 प्रकरणों के निराकरण की अनिवार्यता लागू से परेशानी: अधिवक्ताओं ने साफ तौर पर कहा कि अगर उनकी मांगों पर जल्द विचार नहीं किया गया तो वे कामकाज से विरत रहने के फैसले को आगे बढ़ाएंगे. आने वाले दिनों में भी अदालतों में अधिवक्ता हाजिर नहीं होंगे. 2 दिनों से जिला अधिवक्ताओं के न्यायिक काम से विरत रहने से जिला अदालतों में सुनवाई नहीं हो पा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.