ETV Bharat / state

Heavy Rain In MP: जबलपुर में जोरदार बारिश, बरगी डैम के 9 गेट खोलने को लेकर जारी हुई अधिसूचना, लोगों को किया आगाह

author img

By

Published : Aug 19, 2023, 8:49 PM IST

Jabalpur Bargi Dam
जबलपुर बरगी बांध

एमपी में पिछले 48 घंटों में कई जिलों में तेज बारिश हो रही है. बारिश से नदी-नाले उफान पर आ गए हैं. जबलपुर में बरगी डैम के 9 गेट खोले जाएंगे. डैम के किनारे बसे गांव के लोगों को प्रशासन की तरफ से अलर्ट रहने को कहा गया है.

जबलपुर में बरगी बांध के गेट खोलने को लेकर सूचना जारी

जबलपुर। शाहपुरा में बीते 24 घंटे में 15 मिलीमीटर से ज्यादा बारिश हुई. बरगी बांध के कैचमेंट इलाकों में लगातार हो रही बारिश की वजह से बरगी बांध के 9 गेटों को खोलने की सूचना जारी की गई है. बरगी बांध का पानी अधिकतम जल स्तर तक पहुंच गया है. जबलपुर में बारिश के सीजन में अब तक 1088 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है. वहीं, डैम के खोलने से नर्मदा नदी का जलस्तर बढ़ेगी. इसको लेकर प्रशासन ने लोगों को नदी किनारे न जाने की हिदायत दी है.

जबलपुर में फिर जोरदार बारिश: जबलपुर में बीते 24 घंटे से लगातार बारिश हो रही है. इस बारिश ने जबलपुर जिले को तरबतर कर दिया है. मौसम विभाग के वैज्ञानिकों के अनुसार, जबलपुर के शाहपुरा ब्लॉक में बीते 24 घंटे में 15 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है. वैज्ञानिकों का अनुमान है कि "अभी बारिश का यह दौर जारी रहेगा और आने वाले 24 घंटे में जबलपुर, नरसिंहपुर, सागर, दमोह और छिंदवाड़ा जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है और भारी बारिश की संभावना है. जिसमें लगभग 5 से 10 मिली मीटर बारिश हो सकती है. पश्चिम मध्य प्रदेश में भारी बारिश होने की संभावना भी जताई गई है.

बरगी बांध के नौ गेट खोले जाएंगे: बीते 24 घंटों से लगातार हो रही बारिश की वजह से बरगी बांध के कैचमेंट इलाकों में नदियां उफान पर हैं. इसकी वजह से एक बार फिर बरगी बांध का लेवल 421.75 मिलीमीटर तक पहुंच गया है जो लगभग 92 फिसदी भर चुका है. बीते 48 घंटे में 66 मिली मीटर वर्षा दर्ज की गई है. 19 अगस्त को 9 गेटों को औसत उंचाई 1.16 मीटर तक खोलते हुए 1588 घन मीटर/सैकेण्ड जल की निकासी की जायेगी. इस बारिश के सीजन में यह तीसरा मौका है जब बरगी बांध के गेट खोले गये हैं.

ये भी खबरें यहां पढ़ें:

हजार मिलीमीटर से ज्यादा बारिश: जबलपुर में इस साल अब तक 1,088 मिली मीटर बारिश हो चुकी है. यह सामान्य से अधिक बारिश है. जबलपुर शहर के आसपास के जलाशय में भी पानी पर्याप्त हो गया है. इसलिए आने वाले साल में पीने के पानी की किल्लत नहीं होगी. इस बारिश की वजह से धान की फसल को भी पर्याप्त राहत मिली है. क्योंकि बीते 10 दिनों से बारिश नहीं हो रही थी. इस वजह से धान के खेतों में पानी की कमी होने लगी थी, लेकिन इस बार इसमें एक बार फिर धान में जान फूंक दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.