ETV Bharat / state

घर में लगा है मनी प्लांट तो होंगे डेंगू का शिकार, बचने के लिए तत्काल करें ये उपाय - dengue larva growing in money plant

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 16, 2024, 10:36 AM IST

Updated : May 16, 2024, 10:51 AM IST

हर साल 16 मई को 'नेशनल डेंगू डे' मनाया जाता है. डेंगू एक बेहद खतरनाक बीमारी है. हर साल सैंकड़ों लोग इसकी चपेट में आकर अपनी जान गवां देते हैं. आज हम आपको बताने वाले हैं कि घर में लगे मनी प्लांट से भी डेंगू के शिकार हो सकते हैं, क्योंकि मनी प्लांट में डेंगू का लार्वा पनपने की संभावना होती है. यदि थोड़ी सावधानी रखी जाए तो डेंगू से बचा जा सकता है.

dengue larva growing in money plant
मनी प्लांट में डेंगू का लार्वा पनपने की संभावना (Etv Bharat)

छिंदवाड़ा। अगर आपने भी अपने घर में मनी प्लांट का पौधा लगाकर रखा है तो आप भी डेंगू के शिकार हो सकते हैं. क्योंकि मनी प्लांट के पौधों के पानी में भी डेंगू के मच्छर पनपते हैं. 16 मई को 'राष्ट्रीय डेंगू दिवस' के रूप में मनाया जाता है. 2024 में 'राष्ट्रीय डेंगू दिवस' की थीम ''कनेक्ट विद कम्युनिटी कंट्रोल डेंगू" रखी गई है. डेंगू क्या होता है, कैसे इससे बचा जा सकता है. जानिए इस विशेष रिपोर्ट में.

dengue larva growing in money plant
मनी प्लांट से आप हो सकते हैं डेंगू के शिकार (Etv Bharat)

डेंगू क्या है, क्या होते हैं इसके लक्षण

डेंगू बुखार डेन नामक वायरस से होता है और यह एडीज मच्छर के काटने से फैलता है. संक्रमित एडीज मच्छर के काटने के 3 से 5 दिन के बाद डेंगू के लक्षण दिखाई देते हैं. सिर में दर्द, आंखों के पीछे दर्द, तेज बुखार, शरीर में चकत्ते या रेशेस, भूख में कमी. नाक मसूड़े से खून निकलना, उल्टी व मल के साथ खून आना, पेट में तेज दर्द होना, पेशाब कम होना एवं प्लेटलेट्स की संख्या 40 हजार से कम होना इसके प्रमुख लक्षण होते हैं.

डेंगू की जांच और इलाज़ कैसे कराएं.

CMHO डॉ. जीसी चौरसिया ने बताया कि ''डेंगू के लिए जिला चिकित्सालय एवं छिंदवाडा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में एलाइजा द्वारा निःशुल्क जांच की जाती है. डेंगू का कोई विशेष एंटी वायरल इलाज या टीका उपलब्ध नहीं है. डॉक्टर की सलाह से ही बुखार कम करने के लिये पैरासिटामॉल का सेवन करना चाहिये तथा एसपिरिन या कोई भी दर्द निवारक गोली नहीं लेना करना चाहिये.''

कैसे फैलता है डेंगू

डेंगू वायरस संक्रमित एडीज एजिप्टी तथा एडीज एल्बोपिक्टस मच्छर के काटने से स्वस्थ्य मनुष्य में फैलता है. यह मच्छर रूके हुए साफ पानी में पैदा होते हैं. यह मच्छर पानी के कंटेनर, ओवरहेड टैंक, सिंटेक टैंक, प्लास्टिक ड्रम, सीमेंट टैंक, धातु के बने ड्रम, फूलदान, बर्डबाथ, मनी प्लांट पात्र आदि में साफ जमा पानी में पनपता है. मच्छर दिन में ही काटता है, एक दिन में 7 से 9 व्यक्तियों को संक्रमित कर सकता है. यह अपने अण्डे सीधे पानी की सतह पर न देकर जलपात्र के किनारे पर देते हैं. अण्डे चिपचिपे होते हैं, ठंडी अवस्था में डेंगू के अण्डे डेढ़ साल तक जीवित रह सकते हैं.

मच्छर के काटने से बचाव के उपाय लार्वा को कैसे करें नष्ट

सोते समय हमेशा मच्छरदानी लगाकर मच्छरदानी के अंदर सोना चाहिए. पूरी आस्तीन के या पूरे शरीर ढंकने वाले कपड़े पहनना चाहिए. शाम के समय दरवाजे, खिड़कियों को बंद करके रखना चाहिए तथा घर के अंदर मच्छर रिपिलेंट मॉसक्विटो कॉइल, नीम पत्तियों का धुआं करना चाहिए. खुले जल के कंटेनरों को तीन दिन में ही रगड़कर साफ करने के बाद उपयोग के लिये पानी भरना चाहिये, जिससे के अंडे से लार्वा न बन पाये. घर व आसपास पानी से भरे सीमेंट के टंकियोंं को ढंक कर रखें.

Also Read:

सेहत का खजाना है सीताफल... आदिवासियों को नहीं मिल रहा मेहनताना, नेशनल हाईवे पर बेचने को मजबूर

ऐसा बुखार जो दिमाग को बना रहा अंधा-बहरा, 'वेस्ट नाइल वायरस' से मध्यप्रदेश का स्वास्थ्य विभाग अलर्ट - West Nile Virus Alert

लंच-डिनर में खाएं किचन में रखी छोटी सी इलायची बूटी, हार्ट बनेगा हेल्दी, पथरी-हैजा का मिलेगा रामबाण इलाज - Elaichi Benefits In Lunch Dinner

डेंगू से बचने के लिए यह रखें सावधानियां

मच्छरों के प्रजनन स्थल जिनका पानी खाली करना संभव नहीं हैं, उनमें प्रति 100 लीटर पानी में 30 एम.एल. पेट्रोल/मिट्टी का तेल/मीठा तेल डालना चाहिये. ऐसा करने से मच्छरों का पनपना रूक जाता है. घर के आसपास 100 मी. के अर्ध्दव्यास में जंगली घास व झाड़ियां आदि न उगने दें. ये मच्छरों के लिये छिपने व आराम करने के स्थल होते हैं. अपने घर में और उसके आस-पास पानी जमा न होने दें, गड्ढों को मिट्टी से भर दें. रूकी हुई नालियों को साफ कर दें. पानी से भरे रहने वाले स्थानों में हरेक सप्ताह टेमोफॉस या मिट्टी का तेल या जला हुआ इंजन ऑईल डालें तथा हैंडपंप के आसपास पानी इकट्ठा नहीं होने दें.

Last Updated : May 16, 2024, 10:51 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.