ETV Bharat / state

ऑनलाइन परीक्षा के दौरान छात्रों ने की गड़बड़ी, रिजल्ट पर लगी रोक

author img

By

Published : Apr 7, 2021, 1:53 PM IST

देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में आयोजित की गई परीक्षाओं में छात्रों द्वारा गड़बड़ी किए जाने का मामला सामने आया है. फिलहाल, मामले की जांच नकल समिति को सौंप दी गई है.

ऑनलाइन परीक्षा में छात्रों ने की गड़बड़ी
ऑनलाइन परीक्षा में छात्रों ने की गड़बड़ी

इंदौर। कोरोना महामारी के चलते छात्रों की सुविधा के लिए ऑनलाइन और ओपन बुक परीक्षाओं के विकल्प को चुना गया था. बार काउंसिल ऑफ इंडिया बीसीआई के निर्देश पर विधि महाविद्यालय की विभिन्न परीक्षाएं ऑनलाइन माध्यमों से आयोजित कराई गई थी. परीक्षाओं में छात्रों द्वारा गड़बड़ी किए जाने का मामला सामने आया है.

ऑनलाइन परीक्षा में छात्रों ने की गड़बड़ी
उत्तर पुस्तिका की जगह जमा की फोटो कॉपीदरअसल, देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में 16 मार्च तक विधि विषय की विभिन्न परीक्षा आयोजित कराई थी. यह परीक्षा ऑनलाइन माध्यम से आयोजित कराई गई थी, जिसमें छात्रों को मूल्यांकन केंद्र पर या ऑनलाइन माध्यम से उत्तर पुस्तिका जमा कराने की व्यवस्था दी गई थी, परंतु छात्रों द्वारा उत्तर पुस्तिका की जगह अन्य उत्तर पुस्तिका की फोटो कॉपी जमा कर दी गई. साथ ही कुछ छात्रों द्वारा अन्य छात्र की उत्तर पुस्तिका को स्कैन कर जामा कराया गया.


छात्रों के रिजल्ट पर लगी रोक
विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक अशेष तिवारी के अनुसार, मूल्यांकन केंद्र द्वारा छात्रों द्वारा जमा की गई उत्तर पुस्तिका की गड़बड़ी की जानकारियां दी गई है. जिन छात्रों की उत्तर पुस्तिका में गड़बड़ी सामने आई है, उन छात्रों के रिजल्ट पर वर्तमान में रोक लगा दी गई है. वही विश्वविद्यालय द्वारा इन छात्रों के प्रश्नों को नकल समिति को सौंपने की तैयारी की जा रही है. आगे की कार्रवाई नकल समिति द्वारा की जाएगी.

गड़बड़ी के करीब 10 केस आये सामने
विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक के अनुसार, वर्तमान में मूल्यांकन कार्य के दौरान अब तक करीब 10 केस सामने आए हैं, जिनमें छात्रों द्वारा उत्तर पुस्तिका में अपनी हैंडराइटिंग के साथ-साथ अन्य हैंडराइटिंग के पन्ने भी जोड़ दिए हैं. कुछ मामलों में उत्तर पुस्तिका में फोटोकॉपी जोड़ दी गई है. फिलहाल, नकर समिति की रिपोर्ट के बाद ही इन छात्रों का रिजल्ट जारी किया जाएगा. वर्तमान में इन उत्तर पुस्तिकाओं पर रिमार्किंग करने के भी निर्देश दिए गए हैं.


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.