ETV Bharat / state

एक्सपोर्ट का एयर कार्गो हब बनेगा MP का यह शहर, रोज 40 टन सामग्री को विभिन्न देशों में निर्यात करने की हो रही बुकिंग

author img

By

Published : Aug 8, 2023, 9:48 AM IST

Updated : Aug 8, 2023, 10:02 AM IST

इंदौर एक्सपोर्ट का एयर कार्गो हब बनेगा, अभी यहां से प्रतिदिन 40 टन सामग्री को विभिन्न देशों में निर्यात करने की बुकिंग हो रही है.

Indore air cargo export hub
एक्सपोर्ट का एयर कार्गो हब बनेगा इंदौर

एक्सपोर्ट का एयर कार्गो हब बनेगा इंदौर

इंदौर। दुनिया भर में मालवा निमाड़ और इंदौरी उत्पादों की बढ़ती मांग के मद्देनजर अब इंदौर प्रदेश के मानचित्र पर एयर कार्गो हब का केंद्र बनने जा रहा है, यहां 60000 टन क्षमता के एयर कार्गो स्टेशन के विकसित होने से अब मालवा निमाड़ से कोई भी उत्पाद दुनिया के किसी भी शहर में भेजा जा सकेगा. इसकी शुरुआत अब हो गई है, हालांकि शुरुआती दौर में कार्गो सामग्री की बुकिंग जरूरत के मान से कम है जैसे बढ़ाने के प्रयास शुरू हो गए हैं.

13 करोड़ की लागत से कार्गो क्षेत्र किया गया विकसित: गौरतलब है इंदौर एयरपोर्ट पर 2018 में 20 टन क्षमता का एयर कार्गो स्वीकृत हुआ था, स्पोर्ट्स अथॉरिटी आफ इंडिया कार्गो लॉजिस्टिक्स एंड एलाइड सर्विसेज ने इंदौर एयरपोर्ट को इसलिए भी प्राथमिकता दी, क्योंकि केंद्र सरकार इंदौर के पास 1100 करोड़ रुपए का कार्गो हब तैयार कर रही है. हालांकि अब तक एयर कार्गो नहीं होने के कारण एयरपोर्ट पर पेरिशेबल सामान खराब हो जाता था, लिहाजा इंदौर एयरपोर्ट के पुराने टर्मिनल भवन के पास 13 करोड़ की लागत से कार्गो क्षेत्र विकसित किया गया है. फिलहाल यहीं से प्रतिदिन 40 टन सामग्री को विभिन्न देशों में निर्यात करने के लिए बुक किया जा रहा है, हालांकि जिस संख्या में इंदौर में देश के विभिन्न शहरों के अलावा इंटरनेशनल फ्लाइट की सुविधा मौजूद है, उसके लिहाज से एक्सपोर्ट की जाने वाली सामग्री कम है, जिसके कारण अन्य एयरपोर्ट के कार्गो की तुलना में इंदौर से किराया ज्यादा लग रहा है.

यही वजह है कि अब इंदौर समेत प्रदेश के तमाम एक्सपोर्ट प्लेयर बैठक एयर कार्गो टीम के साथ होने जा रही है, जिससे कि इंदौर के जरिए देश के विभिन्न शहरों और विदेशों में अलग-अलग उत्पादों की एक्सपोर्ट के लिए बुकिंग बढ़ाई जा सके. ऐसा इसलिए भी है कि इंदौर के अलावा आसपास के शहरों में क्योंकि एयर कार्गो की सुविधा नहीं है, लिहाजा प्रदेश के अन्य शहरों से भी इंदौर के जरिए विभिन्न उत्पादों को विदेशों में सपोर्ट करने की सुविधा प्रदान की जा रही है.

इन खबरों को भी जरूर पढ़िए:

कई एयरलाइंस दे रही है कार्गो सुविधा: फिलहाल इंदौर एयरपोर्ट से इंडिगो विस्तारा एयर इंडिया और अन्य एयरलाइंस कार्गो फैसिलिटी दे रही हैं फिलहाल 40 टन उत्पाद एक्सपोर्ट किया जा रहा है क्षमता सालाना 1400 टन के करीब है फिलहाल जो सामग्री इंदौर से देश के अन्य शहरों के लिए एक्सपोर्ट हो रही है उसमें मोबाइल फोन वैक्सीन ऑटो पार्ट्स चॉकलेट विभिन्न प्रकार के फूल सब्जी मेडिकल उपकरण एवं सोने चांदी के अन्य कीमती वस्तुएं भेजी जा रही हैं इसके अलावा इंदौर के नमकीन उत्तरण करा की खाद्य सामग्री भी पेरिशेबल आइटम होने के बावजूद एक्सपोर्ट हो रही है.

Last Updated :Aug 8, 2023, 10:02 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.