ETV Bharat / state

Indore Dowry Case: दहेज को लेकर महिला को प्रताड़ित कर रहे थे ससुरालवाले, पति व सास-ससुर पर केस

author img

By

Published : Feb 23, 2023, 9:18 PM IST

महिला थाने पलासिया में एक महिला ने ससुराल वालों के खिलाफ दहेज की मांग और जान से मारने की धमकी को लेकर शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर पति और सास-ससुर पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Indore Dowry Case
हिला को दहेज को लेकर ससुरालिए कर रहे थे प्रताड़ित

महिला थाने के जांच अधिकारी आरएस भदौरिया

इंदौर। जिले में महिला संबंधी अपराध के ग्राफ में लगातार बढ़ोतरी होती जा रही है. इसी कड़ी में एक महिला ने अपने पति और सास ससुर के खिलाफ दहेज की मांग को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पति और सास-ससुर कर रहे थे दहेज की मांगः महिला ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि "पति और सास-ससुर दहेज के रूप में 5 लाख रुपये और फ्लैट के लिए आए दिन परेशान कर रहे हैं. साथ में जान से मारने की धमकी भी दी जा रही थी. इससे परेशान होकर पीड़िता निशा गुप्ता ने गुरूवार को पति प्रतीक, ससुर सुरेशचंद, सास अंजू गुप्ता एवं देवर सुधांशु के खिलाफ शिकायत देकर मामला दर्ज कराया है. ये सभी लोग मूलतः आगरा के रहने वाले हैं." वहीं पीड़िता ने शिकायत में बताया कि "मेरी शादी में मेरे पिता ने 9 लाख रुपये नकद और गृहस्थी का सामान भी दिया था."

Must Read- दहेज प्रताड़ना से जुड़ी खबरें

दोनों पक्षों में कराई गई थी काउंसलिंगः इस मामले पर महिला थाने के जांच अधिकारी आरएस भदौरिया ने बताया कि पीड़िता निशा गुप्ता की शिकायत पर पति समेत ससुरालवालों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. महिला थाना प्रभारी ने बताया कि "पीड़ित महिला की अभी 6 महीने पहले शादी हुई थी. ससुराल वाले उससे 5 लाख रुपये की दहेज के तौर पर मांग कर रहे थे और महिला को जान से मारने की धमकी दे रहे थे. इसके कारण महिला ने थाने में शिकायत कराई थी. प्रभारी ने कहा कि दोनों पक्षों की काउंसलिंग कराई गई, जब कोई समाधान नहीं निकाला, तो मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.