ETV Bharat / state

Indore Murder News: गाड़ी टकराने के विवाद में सिविल इंजीनियर की चाकू मारकर हत्या, CCTV फुटेज के आधार पर हत्यारों की तलाश

author img

By

Published : Aug 17, 2023, 2:10 PM IST

Updated : Aug 17, 2023, 2:50 PM IST

इंदौर में वाहन टकराने के विवाद में सिविल इंजीनियर की दो बदमाशों ने चाकू मारकर हत्या कर दी. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है. बता दें कि इस सप्ताह गाड़ी टकराने के विवाद में मर्डर की यह दूसरी वारदात है.

Indore Murder News
गाड़ी टकराने के विवाद में सिविल इंजीनयिर की चाकू मारकर हत्या

गाड़ी टकराने के विवाद में सिविल इंजीनयिर की चाकू मारकर हत्या

इंदौर। शहर में एक बार फिर हत्या की वारदात हुई. इंदौर के चंदन नगर थाना क्षेत्र में बदमाशों ने हत्याकांड को अंजाम दिया है. बताया जा रहा है कि गाड़ी टकराने की बात को लेकर बदमाशों ने ये वारदात की. हत्या करके बदमाश फरार हो गए. घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची. आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश की जा रही है. बता दें कि इसी सप्ताह वाहन टकराने के विवाद में एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी. इस घटना में दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था.

देर रात हुई वारदात : हत्या की वारदात की बुधवार देर रात की है. मामूली बात को लेकर सिविल इंजीनियर की चाकू मारकर 2 बदमाशों ने की हत्या कर दी और फरार हो गए, बताया जा रहा है कि अतुल जैन अपने दोस्त के साथ कार में सवार होकर घर जा रहे थे. इसी दौरान एक्टिवा पर सवार दो बदमाश हुड़दंग मचा रहे थे. बदमाशों का दोपहिया वाहन कार से टकरा गया. इसके बाद जब सिविल इंजीनियर अतुल गाड़ी से उतरे तो दोनों बदमाशो से उनकी कहासुनी हुई. इसके बाद बदमाशों ने अतुल पर चाकू से हमला कर दिया.

ये खबरें भी पढ़ें...

आरोपियों को खोज रही पुलिस : अचानक हुए घटनाक्रम के बाद जैसे तैसे अतुल वापस गाड़ी में आकर बैठे. इंजीनियर अतुल को उनका दोस्त इलाज के लिए हॉस्पिटल लेकर गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर पूरे मामले की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया है. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अब बदमाशों की तलाश कर रही है. जिस जगह पर हत्या हुई उसके ठीक सामने कांग्रेस के शहर अध्यक्ष की शराब की दुकान है. इस मामले में थाना प्रभारी एसएस मिश्रा का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज चेक किए जा रहे हैं.

Last Updated :Aug 17, 2023, 2:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.