ETV Bharat / state

African cheetahs entry in Kuno कूनो अभ्यारण में अफ्रीकन चीतों की एंट्री के लिए तैयार हो रहे हेलीपैड, PM मोदी के आने की संभावना

author img

By

Published : Sep 2, 2022, 12:58 PM IST

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने चीता ट्रांसलोकेशन प्रोजेक्ट की समीक्षा की. कूनो अभयारण्य में जल्द ही 8 अफ्रीकी चीतों की एंट्री हो सकती है. सीएम शिवराज चाहते हैं की पीएम मोदी अपने जन्मदिन पर इस प्रोजेक्ट का उद्घाटन करें. African cheetahs entry in Kuno sanctuary, Helipads being prepared for cheetah,CM Shivraj Cheetah Translocation Project Review

African Cheetah
अफ्रीकन चीता

ग्वालियर। मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले में मौजूद कूनो वन्यजीव अभयारण्य में जल्द ही अफ्रीकी चीतों की एंट्री की तैयारी की जा रही है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने चीता ट्रांसलोकेशन प्रोजेक्ट की समीक्षा की. साथ ही अधिकारियों को काम में तेजी लाने के निर्देश दिए. वहीं सीएम शिवराज कूनो में चीतों को छोड़ने के प्रोजेक्ट का आगाज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कराना चाहते हैं.

8 अफ्रीकी चीते लाने की तैयारी


दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए जन्मदिन का यह एक तोहफा होगा. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पीएम मोदी के जन्मदिन पर 8 अफ्रीकी चीते लाने की तैयारी में जुटी है. यह तैयारी वन विभाग के अधिकारी 17 सितंबर के लिए कर रहे हैं. श्योपुर स्थित कूनो वन्यजीव अभयारण्य में नमीबिया और दक्षिण अफ्रीका से लाए जा रहे करीब 8 चीतों को यहां रखने की तैयारी है. इसको लेकर वाइल्डलाइफ सेंक्चुरी के अधिकारी रणनीतिक तैयारी में जुटे हुए हैं.

Waiting African cheetahs : 70 साल बाद अफ्रीकन चीतों का दीदार कर सकेंगे सैलानी, कूनो नेशनल पार्क में तैयारी

17 सितंबर को पीएम कर सकते हैं उद्घाटन

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कूनो वन्यजीव अभयारण्य में चीता ट्रांसलोकेशन प्रोजेक्ट का उद्घाटन करने के लिए पीएम मोदी को आमंत्रित करना चाहते हैं. सूत्रों का कहना है कि राज्य सरकार को उम्मीद है कि पीएम मोदी 17 सितंबर को इसका उद्घाटन कर सकते हैं. इसी दिन प्रधानमंत्री का जन्मदिन भी है, वो 72 साल के हो जाएंगे. इसी मौके पर उन्हें मध्य प्रदेश सरकार आमंत्रित करना चाहती है. साथ ही श्योपुर में 5 हैलीपेड भी बनाएं जा रहे है, जिसमें 2 हैलीपेड पर अफ्रीकी चीतें आएंगे तो वहीं तीन हैलीपेड पर पीएम नरेंद्र मोदी का कफिला.( African cheetahs entry in Kuno sanctuary, Helipads being prepared for cheetah,CM Shivraj Cheetah Translocation Project Review)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.