ETV Bharat / state

बलात्कारी को आखिरी मौका, 28 नवंबर तक कोर्ट में पेश नहीं हुआ आरोपी तो छीन ली जाएगी संपत्ति

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 16, 2023, 11:37 AM IST

Updated : Nov 16, 2023, 11:47 AM IST

Property of Rapist Will Confiscated in Gwalior: ग्वालियर में कोर्ट ने नाबालिग लड़की के साथ रेप और गर्भपात के मामले में आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की तैयारी कर ली है. कोर्ट ने फरार आरोपी को 28 नवंबर तक कोर्ट में पेश होने का मौका दिया है. अगर आरोपी इस अवधि में कोर्ट के सामने हाजिर नहीं होता है तो उसकी संपत्ति कुर्क कर ली जाएगी.

Rapist ordered to appear in court
ग्वालियर दुष्कर्मी को कोर्ट में पेश होने के आदेश

ग्वालियर में दुष्कर्मी को कोर्ट में पेश होने के आदेश

ग्वालियर। दलित नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म और उसके साथ मारपीट कर धमकाने के मामले में आरोपी के खिलाफ स्पेशल जज पास्को एक्ट आरती शर्मा ने धारा 82 के तहत वारंट जारी किया है. इसके मुताबिक आरोपी को 28 नवंबर को न्यायालय में हर हालत में पेश होना होगा. अन्यथा उसकी संपत्ति को कुर्क करने की कार्रवाई पुलिस की मदद से की जाएगी. आरोपी लगभग एक साल से वारदात के बाद से ही फरार है. उस पर पुलिस अधीक्षक ने दो हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया है.

आरोपी के खिलाफ केस दर्ज: गौरतलब है कि शहर के इंदरगंज थाना क्षेत्र में रहने वाली दलित नाबालिग लड़की ने 16 जनवरी 2023 को आरोपी के खिलाफ कई बार दुष्कर्म करने, गालियां देने और मारपीट करने का मुकदमा दर्ज कराया था. आरोपी कुशवाह मार्केट दीनदयाल नगर का रहने वाला है. पुलिस के मुताबिक, नाबालिग लड़की के साथ लगातार दुष्कर्म से वह गर्भवती हो गई थी. आरोपी ने पीड़िता की इच्छा के विरुद्ध उसका गर्भपात भी कराया था. उसका मुकदमा अलग से आरोपी युवक के खिलाफ दर्ज है.

Also Read:

यह है मामला: पीड़िता की कुशवाह मार्केट दीनदयाल नगर में रहने वाले युवक से दोस्ती हुई थी. आरोपी ने एक गेस्ट हाउस में उसे बुलाकर उसके साथ शादी का वादा कर दुष्कर्म किया था. इसके बाद उसने कई बार उसका शारीरिक शोषण किया. इस दौरान लड़की गर्भवती हो गई तो उसने शादी के लिए दबाव डाला. लेकिन आरोपी ने शादी करने से मना कर दिया. उसने पीड़िता की मर्जी के खिलाफ उसका गर्भपात भी करा दिया था. जिसके बाद पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ थाने में केस दर्ज कराया था.

संपत्ति की हो सकती है नीलामी: एडिशनल एसपी निरंजन शर्मा का कहना है कि ''28 नवंबर को आरोपी न्यायालय में पेश नहीं होता है तो उसके खिलाफ धारा 83 जाफ्ता फौजदारी के कार्रवाई की जाएगी. इसमें उसकी संपत्ति को जब्त कर उसकी नीलामी भी की जा सकती है.''

Last Updated :Nov 16, 2023, 11:47 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.