MP Chunav 2023: ग्वालियर में बोले CM शिवराज - कांग्रेस को सबक सिखाओ, हम त्यौहार भी मनाएंगे और सरकार भी बनाएंगे

MP Chunav 2023: ग्वालियर में बोले CM शिवराज - कांग्रेस को सबक सिखाओ, हम त्यौहार भी मनाएंगे और सरकार भी बनाएंगे
ग्वालियर अंचल में चुनावी सभाओं को संबोधित करने पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हम त्यौहार भी मनाएंगे और सरकार भी बनाएंगे. सीएम शिवराज ने कहा कि कांग्रेस ने बहनों के साथ धोखा किया है. CM Shivraj rally in Gwalior
-
मध्यप्रदेश की जनता जानती है...
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) November 9, 2023
भाजपा पर विश्वास यानी सुशासन पर विश्वास,
भाजपा पर विश्वास यानी विकास पर विश्वास,
भाजपा पर विश्वास यानी जन कल्याण पर विश्वास।
जनता का ये विश्वास हम हमेशा साथ लेकर चले हैं और आगे भी चलेंगे।
आज ग्वालियर जिले की डबरा विधानसभा से भाजपा… pic.twitter.com/nO6pVBUFNs
ग्वालियर। ग्वालियर में निर्धारित समय से लगभग 2 घंटे देरी से पहुंचे सीएम चौहान ने ग्वालियर दक्षिण विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी नारायण सिंह कुशवाह और ग्वालियर पूर्व विधानसभा से प्रत्याशी माया सिंह के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि लाड़ली बहना योजना लाकर बहनों को आत्मनिर्भर बनाने का काम भाजपा सरकार ने किया है. कांग्रेस ने हमेशा बहनों के साथ धोखा किया है. इसलिए ग्वालियर जिले की सभी सीटों पर जनता कांग्रेस को सबक सिखाने वाली है. CM Shivraj rally in Gwalior
बहनों को देंगे 3 हजार : सीएम शिवराज ने कहा कि कमलनाथ ने योजनाओं पर ताला डाल दिया था. सवा साल में एक-एक कर भाजपा सरकार की सभी जनकल्याणकारी योजनाएं बंद कर दी थीं. धनतेरस के चलते इस बार लाड़ली बहनों के खातों में खुशियों की किस्त 10 तारीख की जगह 7 तारीख को ही आ गई. अब बहनें धनतेरस, दीपावली और भाईदूज पर खूब खरीदारी करेंगी. सीएम ने कहा कि त्यौहार भी मनाएंगे और सरकार भी बनाएंगे. कांग्रेसी शिकायत कर रहें हैं कि मामा को रोको, लेकिन जब तक इस राशि को बढ़ाकर बहनों के खातों में 3 हजार रुपए नहीं डालूंगा, मुझे चैन की नींद नहीं आएगी. CM Shivraj rally in Gwalior
एमपी को विकसित राज्य बनाया : सीएम शिवराज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में देश निरंतर आगे बढ़ रहा है. डबल इंजन की सरकार में हमने मध्यप्रदेश में विकास की गंगा बहाई है. मध्यप्रदेश को विकसित राज्यों की श्रेणी में लाकर खड़ा कर दिया है. उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि अब मध्यप्रदेश का और बेहतर विकास कर स्वर्णिम प्रदेश बनाना है. इसलिए प्रदेश में भाजपा के सभी प्रत्याशियों को भारी बहुमत से जीत दिलाना है. रिकॉर्ड मतों से मध्यप्रदेश में एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाना है. CM Shivraj rally in Gwalior
