ETV Bharat / state

Hyderabad: योग से वश में होते हैं तन, मन और मस्तिष्क, कान्हा शांति वनम में सहज योग कार्यक्रम में बोले शिवराज सिंह

author img

By

Published : Oct 30, 2022, 3:41 PM IST

Updated : Oct 30, 2022, 6:52 PM IST

तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दुनिया के सबसे बड़े ध्यान केंद्र कान्हा शांति वनम में सहज योग के कार्यक्रम में हिस्सा लिया. सीएम के साथ उनकी धर्म पत्नी साधना सिंह भी मौजूद थीं. (Shivraj Singh in Hyderabad)(Meditation at Heartfulness Centre Hyderabad)

Shivraj Singh in Hyderabad
कान्हा शांति वनम में सहज योग के कार्यक्रम में शामिल हुए शिवराज सिंह

हैदराबाद। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हैदराबाद में दुनिया के सबसे बड़े ध्यान केंद्र कान्हा शांति वनम में सहज योग के कार्यक्रम में हिस्सा लिया. शिवराज सिंह ने यहां पर वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम से युक्त उच्च गुणवत्ता की सड़कों की तकनीक को समझा और हार्टफुलनेस सेंटर का निरीक्षण किया. सीएम के साथ उनकी धर्म पत्नी साधना सिंह ने भी सहज योग के कार्यक्रम में योग किया.

  • मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj ने हैदराबाद स्थित @kanhashantivan में आयोजित ध्यान सत्र में सम्मिलित होने से पहले आदरणीय श्री @kamleshdaaji के साथ वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम से युक्त उच्च गुणवत्ता की सड़कों की तकनीक को समझा व @heartfulness सेंटर का निरीक्षण किया। pic.twitter.com/eSv65hTs5H

    — Office of Shivraj (@OfficeofSSC) October 30, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कान्हा आने का सौभाग्य मिला: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने बताया कि "हमें कल रात में कान्हा आने का सौभाग्य मिला. सचमुच में हर तरफ कान्हा के भी दर्शन हो रहे हैं. केवल योग नहीं, पक्षियों के कलरव में, यहां की कृषि में, अलग-अलग गतिविधियों में, प्रसन्नता के सारे उदाहरण देखने को मिले. हम यहां से प्रेरणा और आदरणीय कमलेश दादा जी का आशीर्वाद लेकर जा रहे हैं.

  • कल रात में कान्हा आने का सौभाग्य मिला। सचमुच में हर तरफ कान्हा के भी दर्शन हो रहे हैं। केवल योग नहीं, पक्षियों के कलरव में, यहां की कृषि में, अलग-अलग गतिविधियों में, प्रसन्नता के सारे उदाहरण देखने को मिले। हम यहां से प्रेरणा और आदरणीय @kamleshdaaji जी का आशीर्वाद लेकर जा रहे हैं। pic.twitter.com/FaPoskE1Md

    — Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) October 30, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

लंदन से MP के धार में आएगी मां वाग्देवी की प्रतिमा, CM शिवराज ने दिए संकेत, भोजशाला में मना जश्न

"मनुष्य शरीर,मन,बुद्धि, आत्मा का समुच्चय है और इन चारों का सुख प्राप्त करने का केंद्र हार्टफुलनेस है. हैदराबाद (भाग्यनगर) स्थित कान्हा शांति वनम के हार्टफुलनेस सेंटर सेंटर में आदरणीय श्री कमलेश दादा जी के साथ ध्यान सत्र में सम्मिलित होने का आनंद प्राप्त हुआ." (Kanha Shanti Vanam) (Meditation at Heartfulness Centre Hyderabad)

Last Updated :Oct 30, 2022, 6:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.