ETV Bharat / state

वीडी शर्मा का राहुल गांधी पर निशाना, बोले- कांग्रेस के युवराज आदतन राजनीतिक अपराधी, कोर्ट ने भी लगा दी मुहर

author img

By

Published : Mar 23, 2023, 5:06 PM IST

कांग्रेस नेता राहुल गांधी को सूरत कोर्ट ने मानहानि से जुड़े मामले में दोषी करार दिया है. कोर्ट ने उन्हें 2 साल की सजा सुनाते हुए 15 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है. हालांकि, राहुल को जमानत भी मिल गई है. ये मामला राहुल गांधी की उस टिप्पणी से जुड़ा हुआ है, जिसमें उन्होंने कथित तौर पर ये बयान दिया था कि 'क्या सभी चोरों का उपनाम 'मोदी' होता है'.

VD Sharma on Rahul Gandhi
वीडी शर्मा ने साधा राहुल गांधी पर निशाना

भोपाल। सूरत कोर्ट से राहुल गांधी को मानहानि मामले में 2 साल की सजा सुनाए जाने के फैसले को बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने ऐतिहासिक बताया है. शर्मा ने कहा कि राहुल गांधी बार-बार आगाह करने के बाद भी वही काम करते हैं, जो अपराध की श्रेणी में आता है. अब कोर्ट की मुहर भी लग गई है कि राहुल गांधी आदतन राजनीतिक अपराधी हैं.

अस्थिर मानसिकता के व्यक्ति: वीडी शर्मा ने कहा कि राहुल गांधी ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर कई बड़े लोगों के लिए इस तरह की शब्दावली का उपयोग किया है. वे लगातार ऐसे बयान देते रहे हैं, फिर बाद में देश और समाज से माफी मांग लेते हैं. वीडी शर्मा ने कहा कि राहुल गांधी अस्थिर मानसिकता के व्यक्ति हैं. उनके बयान बे-सिरपैर वाले होते हैं.

  • न्यायालय का ये निर्णय इस बात पर भी मुहर लगाता है कि राहुल गांधी एक आदतन अपराधी हैं।

    जानबूझकर और बार - बार देशविरोधी बयान देना राहुल गांधी की आदतन अपराधिक प्रवृत्ति को दर्शाता है।

    — VD Sharma (@vdsharmabjp) March 23, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

MP Politics से मिलती-जुलती ये खबरें जरूर पढ़ें...

देश के सबसे गैर जिम्मेदार व्यक्ति: वीडी शर्मा ने कहा, 'मैं गंभीरता से यह बात कह रहा हूं कि इतने बड़े राजनीतिक दल के नेता होने के बावजूद वे रोज झूठ बोलते हैं. अनाप-शनाप कुछ भी कह देते हैं. किसी अपराधी को बार-बार सजा मिलती है या आगाह किया जाता है तो वह भी सुधर जाता है. लेकिन राहुल कब सुधरेंगे, पता नहीं. वे बार-बार वही काम करते हैं, जो अपराध की श्रेणी में आता है.' वीडी शर्मा ने कहा कि आज के फैसले से साबित हो गया है कि राहुल गांधी इस देश के सबसे गैर जिम्मेदार व्यक्ति हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.