ETV Bharat / state

MP Top Ten 3PM एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें

author img

By

Published : Sep 21, 2022, 2:53 PM IST

Updated : Sep 21, 2022, 3:02 PM IST

MP Top Ten 3PM
एमपी टॉप टेन न्यूज 3PM

एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें, सिर्फ ईटीवी भारत पर.

lumpy virus MP सीएम ने दिए संक्रमित पशुओं के परिवहन पर रोक लगाने के निर्देश, टोल फ्री नंबर जारी

मध्यप्रदेश में लंपी वायरस के नियंत्रण के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बैठक बुलाकर संक्रमित पशुओं के आवागमन पर प्रतिबंध लगाने के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि विभाग पशुपालकों को इस वायरस से बचने के तमाम उपायों की जानकारी दें और ग्राम सभा बुलाकर उन्हें सूचित करें. उन्होंने कहा कि गौशालाओं में पहुंचकर विभाग टीकाकरण करें और लोगों को भी जागरूक किया जाए कि यदि कोई पशु इससे संक्रमित है तो इसकी जानकारी छुपाए नहीं. lumpy virus MP, Ban transport infected animals, Toll free number issue, Symptoms of Lumpy Virus, CM Shivraj meeting

Dewas Gaurav Diwas: 26 से 28 सितंबर तक मनेगा देवास का गौरव दिवस, चुनरी यात्रा में शामिल होंगे CM शिवराज

देवास में 26 से 28 सितम्‍बर तक मनाए जाने वाले गौरव दिवस के संबंध में कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए कलेक्‍टर चन्‍द्रमौली शुक्‍ला ने बताया कि, गौरव दिवस को देवास में महापर्व के रूप में मनाया जाएगा. इसमें नगर निगम, जिला प्रशासन और जन सहयोग की मदद से नगर में नवरात्रि का पर्व धूमधाम से होगा. (Dewas Nagar Pride Day)(Dewas Chunari Yatra) (Dewas Navratri Program) (Dewas festival of navratri) (Dewas Gaurav Diwas) (CM Shivraj Attend Chunari Yatra)

Indore High Voltage Drama: बॉयफ्रेंड से नाराज नशे में धुत युवती ने मॉल की छत पर चढ़कर किया हंगामा, देखें Video

इंदौर। विजय नगर थाना क्षेत्र स्थित ऑर्बिट मॉल से एक युवती का हाईवॉल्टेज ड्रामा काफी वायरल हो रहा है, दरअसल बॉयफ्रेंड से नाराज और नशे में धुत एक युवती 5 मंजिला शॉपिंग मॉल के टावर पर चढ़ गई और कूदने की धमकी देने लगी. हालांकि सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी समझदारी के बाद युवती को सकुशल बचाया. युवती से पूछताछ पर पता चला कि उसने अपने प्रेमी को किसी अन्य लड़की के साथ देखा था, इसी बात से वह बॉयफ्रेंड से नाराज थी.

MP BJP Leaders Political Rivalry: नरोत्तम का दम शिवराज पूर्व सीएम! BJP में किसे है शिवराज को पूर्व सीएम बनाए जाने की जल्दी

MP में BJP के बड़े नेताओं के बीच की राजनीतिक रस्साकशी किसी से छुपी नहीं है, ऐसे में गलती से या जानबूझकर मगर एमपी के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का ट्विटर पर स्पेलिंग मिस्टेक इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है. ट्विटर पर नरोत्तम मिश्रा ने कॉमा क्या नहीं लगाया लोगों ने तो ये तक कहना शुरु कर दिया कि, 'क्या दिल की ख्वाहिश Twitter पर आई?'. अपने ट्वीट में गृहमंत्री की छोटी सी भूल ने सीएम शिवराज सिंह चौहान को पूर्व सीएम बना दिया. पढ़ें पूरी रिपोर्ट. (MP BJP Leaders Political Rivalry) (mp home minister narottam mishra) (spelling mistake made shivraj singh chouhan ex cm) (madhya pradesh bjp lobbying)

MP Khandwa अब कभी नहीं लौटूंगा .. तीन साल की बेटी के साथ युवक कुएं में कूदा, लॉकडाउन के दौरान दुकान हो गई थी बंद

खंडवा में एक दिल दहाने वाली घटना सामने आई है. कोरोना काल में लॉकडाउन के बाद बंद हुई दुकान से मानसिक तनाव में चल रहे एक युवक ने अपनी तीन साल की बेटी के साथ कुएं में छलांग लगा दी. दोनों की मौत हो गई. बुधवार सुबह दोनों के शव कुएं में मिले. एक दिन पहले दोनों लापता हो गए थे. इसके बाद युवक ने पत्नी को फोन किया कि अब कभी नहीं लौटूंगा. Father daughter suicide, youth jumped well, Suicide with daughter, shop closed lockdown

Sadhu Viral Video: मुंह में गुटखा, सिर पर सोलर पैनल और फेस पर पंखा, साधु की हाईटेक इंजीनियरिंग देख दुनिया दंग

सोशल मीडिया में एक साधु के हाईटेक जुगाड़ का वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है. बाबा के इस जुगाड़ से लोग इंप्रेस होकर इसे भारत का असली टैलेंट बता रहे हैं. वायरल वीडियो में भगवा कपड़े पहने बाबा सिर पर एक छोटा सा पंखा लगाकर घूमते दिखाई दे रहे हैं. इस हेलमेट नुमा पंखे को देसी जुगाड़ से तैयार किया गया है. (sadhu solar powered helmet fan) (lalluram viral video) (viral News Hindi)

Chambal Ke Lal ka Kamaal दिव्यांग पैरा स्वीमर सत्येंद्र सिंह ने नार्थ चैनल को पार कर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

एक बार चंबल के लाल ने कमाल करके पूरे विश्व भर में देश का नाम रोशन किया है. अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग पैरा स्वीमर सतेंद्र सिंह लोहिया ने एशिया में पहली बार आयरलैंड में नार्थ चैनल को पार कर इतिहास रचा है. सतेंद्र सिंह ने 36 किलोमीटर के इस नार्थ चैनल को 14.39 घंटे में पर करके विश्व रिकॉर्ड बनाया है. पैरा स्वीमर सतेंद्र सिंह लोहिया ने इंग्लिश और केटलीना चैनल को पार करके विश्व रिकॉर्ड बनाया था और ऐसा करने वाले वे एशिया के पहले अंतराष्ट्रीय दिव्यांग पैरा स्वीमर बने. Chambal Ke Lal ka Kamaal, Divyang Para Swimmer record, Para Swimmer Satyendra Singh, Satyendra Singh world record, Satyendra Singh cross North Channel

Gwalior Crime News मामा ने भांजी के साथ किया दुष्कर्म, अश्लील फोटो और वीडियो भी बनाए

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई है. बहन से मिलने आए मामा ने भांजी को घर में अकेला पाकर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. इसके साथ ही आरोपी ने पीड़ित भांजी के अश्लील के फोटो और वीडियो भी बना लिए. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है. MP Gwalior rape, MAMA raped Bhanji, Obscene photos and videos

Shardiya Navratri 2022: जानिए क्यों तवायफों के आंगन की मिट्टी के बिना पूरी नहीं होती मां दुर्गा की प्रतिमा, क्या हैं मान्यताएं

गणेश विसर्जन के बाद अब देश भर में माता की आराधना के पर्व दुर्गा पूजा की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं, वहीं पश्चिम बंगाल और कोलकाता के मूर्तिकार देशभर में तरह-तरह की देवी प्रतिमाओं का निर्माण कर रहे हैं. लेकिन इन प्रतिमाओं में सबसे खास है सोनागाछी की मिट्टी से तैयार प्रतिमाएं जिनकी मांग आज भी देश के विभिन्न हिस्सों में है. प्रदेश की व्यवसायिक राजधानी इंदौर में भी अंचल के विभिन्न इलाकों में भेजी जाने वाली दुर्गा प्रतिमाओं में सोनागाछी की मिट्टी का उपयोग किया गया है, जिनकी उनके खास श्रद्धालुओं के बीच बड़ी मांग है. (red light areas soil important for durga idol) (Shardiya Navratri 2022)

MP Mission 2023: भीम आर्मी लड़ेगी MP की 230 विधानसभा सीटों पर चुनाव! चंद्रशेखर आजाद रावण का ऐलान

भीम आर्मी के संस्थापक और आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद रावण मंदसौर पहुंचे. उन्होंने महाराणा प्रताप बस स्टैंड स्थित अभिव्यक्ति स्थल पर सभा को संबोधित किया. इस दौरान मिशन 2023 को लेकर चंद्रशेखर ने विधानसभा और लोकसभा चुनाव में प्रदेश के सभी 230 विधानसभा सीटों और सभी 28 लोकसभा सीटों पर आजाद समाज पार्टी के उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतारना का ऐलान किया है. (MP Mission 2023) (Mandsaur Visit Bhim Army Founder) (Azad Samaj Party) (Mandsaur Chandrashekhar Azad Ravan).

Last Updated :Sep 21, 2022, 3:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.