ETV Bharat / state

मध्य प्रदेश के 30000 से ज्यादा छात्र-छात्राओं को 4 साल बाद मिल रहा है BSC नर्सिंग की परीक्षा में बैठने का मौका - MP bsc nursing students exam

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 14, 2024, 3:54 PM IST

Updated : May 14, 2024, 4:26 PM IST

मध्यप्रदेश में बीते 4 साल से एग्जाम देने के लिए परेशान 30 हजार बीएससी नर्सिंग के स्टूडेंट्स के लिए इससे बड़ी खुशखबरी और कुछ नहीं हो सकती. इनका एग्जाम 15 मई यानि बुधवार से शुरू हो रहा है.

MP bsc nursing students exam
बीएससी नर्सिंग के स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खुशखबरी (ETV BHARAT)

जबलपुर। मध्य प्रदेश के 30 हजार से ज्यादा छात्र-छात्राओं को 4 साल बाद बीएससी नर्सिंग की परीक्षा में बैठने का मौका मिलने वाला है. लंबे संघर्ष के बाद बीएससी नर्सिंग परीक्षा के रास्ते खुले और अब 15 मई को पहला पेपर होगा. फर्जी नर्सिंग कॉलेज की लंबी चली जांच और मध्य प्रदेश हाई कोर्ट में चले केस की वजह से बीते 4 सालों से बीएससी नर्सिंग की परीक्षा टल रही थी.

हाईकोर्ट में लगातार चली सुनवाई

दरअसल, मध्य प्रदेश में 2020 के बाद से बीते लगभग 4 साल से बीएससी नर्सिंग की कोई परीक्षा नहीं हुई. क्योंकि मध्य प्रदेश हाई कोर्ट में फर्जी नर्सिंग कॉलेजों के खिलाफ याचिका दायर की गई थी. इसके बाद हाईकोर्ट ने नर्सिंग कॉलेजों की जांच के आदेश दिए. इसमें सीबीआई ने भी जांच की. जांच के बाद 3 तरह के कॉलेज पाए गए. इनमें कुछ कॉलेज ऐसे थे, जो पूरी तरह से नियम शर्तों का पालन कर रहे थे. दूसरी कैटेगरी उन कॉलेजों की थी, जिनमें कुछ कमियां थीं. वहीं तीसरी कैटेगरी उन कॉलेजों की थी, जिनमें पूरी तरह फर्जीवाड़ा हुआ था.

ALSO READ:

MP हाईकोर्ट में फर्जी नर्सिंग कॉलेजों के मामले की सुनवाई, स्टडेंट्स की गुहार-'सरकार ने लापरवाही की, सजा हमें क्यों'

MP सरकार की HC से मांग - CBI जांच में पात्र पाए गए नर्सिंग कॉलेजों में शुरू हों एडमिशन

लंबे समय तक चले आंदोलन के बाद एग्जाम

कोर्ट ने ऐसे कॉलेजों में पढ़ रहे छात्रों को दूसरे कॉलेजों में समायोजित करने के आदेश दिए थे. शुरुआत में फर्जी कॉलेजों के छात्रों को परीक्षा देने की अनुमति नहीं दी गई थी. लेकिन बाद में कोर्ट ने इन्हें भी एक मौका दिया. कोर्ट के आदेशों के बाद भी छात्र-छात्राओं की परीक्षा का कोई रास्ता नहीं निकल रहा था. इसलिए छात्र-छात्राओं ने अलग-अलग संगठनों के माध्यम से जबलपुर में कई बड़े आंदोलन भी किए. इसमें प्रदेश भर के छात्र-छात्राएं शामिल हुए. इसके साथ ही जबलपुर मेडिकल यूनिवर्सिटी में भी लगातार आंदोलन चला. अब जाकर इन छात्र-छात्राओं को बीएससी नर्सिंग परीक्षा के प्रथम वर्ष की परीक्षा देने का मौका मिला है.

Last Updated :May 14, 2024, 4:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.