ETV Bharat / state

CM शिवराज का निशाना- Congress में कमलनाथ से पीछा छुड़ाओ अभियान तेज

author img

By

Published : Feb 7, 2023, 1:33 PM IST

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ पर फिर निशाना साधा है. सीएम शिवराज ने कहा कि खुद को स्वयंभू मुख्यमंत्री बताने वाले कमलनाथ मेरे सवालों पर चुप क्यों हैं. अब हालत यह है कि कांग्रेस नेता भी कमलनाथ से मुक्ति चाहते हैं. इसलिए प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के कमलनाथ विरोधी बयान सामने आ रहे हैं.

MP CM Shivraj target  Kamal Nath
Congress में कमलनाथ से पीछा छुड़ाओ अभियान हुई तेज

Congress में कमलनाथ से पीछा छुड़ाओ अभियान हुई तेज

भोपाल। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ को उनके समर्थकों ने पोस्टरों में उन्हें भावी मुख्यमंत्री के रूप में पेश किया है. इन पोस्टरों को लेकर कांग्रेस नेताओं की नाराजगी भी सामने आई है है. इसी को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी तंज कसा है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेस ने तो हाथ से हाथ जोड़ो अभियान शुरू किया था, लेकिन अब तो कमलनाथ से पीछा छुड़ाओ अभियान शुरू हो गया है. सीएम शिवराज ने कमलनाथ से फिर एक और सवाल पूछा और आरोप लगाया कि वे सवालों का जवाब नहीं दे रहे. मतलब साफ है कि वे झूठ बोलकर लोगों को ठगते हैं.

कांग्रेस में विरोध करने वालों के पीछे कौन : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आरोप लगाया कि कांग्रेस में एक के बाद एक नेता सामने आ रहे हैं, जो कमलनाथ के भावी मुख्यमंत्री बताने पर सवाल उठा रहे हैं. सीएम ने कहा कि सवाल उठाने वाले जो नेता आगे आ रहे हैं, लेकिन सवाल यह भी है कि उनके पीछे कौन हैं और क्यों हैं. यह कमलनाथ को सोचना चाहिए. वैसे भी वह स्वयंभू मुख्यमंत्री हैं. दरअसल, कमलनाथ समर्थकों द्वारा नए साल के मौके पर कई स्थानों पर पोस्टर लगाए गए थे, जिसमें लिखा गया था, नया साल नई सरकार. इसमें कमलनाथ को प्रदेश का भावी मुख्यमंत्री बताया गया था.

फिर दागा कमलनाथ पर सवाल : इन पोस्टरों के बाद कांग्रेस के अंदर ही नेताओं द्वारा आपत्ति जताई जा रही है. प्रदेश प्रभारी जेपी अग्रवाल की आपत्ति के बाद पूर्व केन्द्रीय मंत्री अरुण यादव और अब पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने खुद कर इस पर आपत्ति जताई है. इधर, मंगलवार सीएम शिवराज ने फिर पूछा कमलनाथ से सवाल किया है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक बार फिर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से सवाल पूछा कि वादा किया था कि किसानों के लिए नई सामाजिक सुरक्षा पेंशन की शुरूआत की जाएगी. इसके अंतर्गत एक हजार रुपए मासिक दिया जाएगा. इसमें 60 और उससे ज्यादा उम्र या ढाई एकड़ से कम जमीन के किसानों को लाभ दिया जाएगा.

CM शिवराज का कमलनाथ से तीसरा सवाल- फसल बीमा योजना का लाभ कितने किसानों को मिला

झूठ बोलते हैं कमलनाथ : सीएम शिवराज ने सवाल किया कि कमलनाथ बताएं कि आखिर अभी तक इस योजना के तहत कितने को पेंशन का लाभ दिया गया. सीएम ने कमलनाथ पर आरोप लगाते हुए कहा कि मेरे द्वारा अभी तक दस सवाल पूछे जा चुके हैं, लेकिन कमलनाथ ने उनके एक भी सवाल का जवाब नहीं दिया है. इसका मतलब यही है कि वह सिर्फ वोट लेने के लिए भ्रम फैलाते हैं, सीएम शिवराज ने कहा कि कमलनाथ का झूठ अब जनता समझ चुकी है. जनता तो क्या उनकी पार्टी के नेता भी इस बात को समझ चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.