ETV Bharat / state

CM शिवराज का कमलनाथ से तीसरा सवाल- फसल बीमा योजना का लाभ कितने किसानों को मिला

author img

By

Published : Jan 31, 2023, 12:31 PM IST

मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव नजदीक आने के साथ ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर सियासी हमले तेज कर दिए हैं. मुख्यमंत्री ने कांग्रेस का वचन पत्र दिखाकर कमलनाथ से एक और सवाल पूछा है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सवाल पूछा है कि कमलनाथ ने कहा था कि फसल बीमा योजना का लाभ ग्राम सभा की अनुशंसा पर किसानों को दिया जाएगा, लेकिन अतिवृष्टि और पाले के कारण किसानों की फसलें चौपट हो गईं. कांग्रेस ने एक पैसा फसल बीमा योजना का नहीं दिया.

CM Shivraj third question to Kamal Nath
CM शिवराज का कमलनाथ से तीसरा सवाल

CM शिवराज का कमलनाथ से तीसरा सवाल

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज ने आरोप लगाया कि कांग्रेस की कमलनाथ सरकार ने फसल बीमा का आधार ऐसा बना दिया था कि किसानों को लाभ ही नहीं मिल सका. जबकि हमने पिछले 2 साल में 17,000 करोड़ किसानों के खाते में डाले हैं. कमलनाथ कहते हैं कि सीएम बार-बार झूठ बोल रहे हैं. सीएम शिवराज ने 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के वचन पत्र को दिखाते हुए कहा कि झूठ का पुलिंदा यह वचन पत्र है, जिसका एक भी वचन सवा साल में कांग्रेस ने पूरा नहीं किया. उधर, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी कमलनाथ पर निशाना साधा है.

नरोत्तम मिश्रा ने भी साधा निशाना : गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह द्वारा लगातार सवाल पूछे जा रहे हैं. लेकिन कमलनाथ जवाब कुछ का कुछ देते हैं. उनसे सवाल पूछो खेत का तो वह जवाब देते हैं खलिहान का. कमलनाथ प्री बोर्ड एग्जाम में ही फेल हो रहे हैं. जब विधानसभा का बोर्ड का एग्जाम आएगा तो उनकी क्या स्थिति बनेगी, इसका अंदाजा लगाया जा सकता है. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मुख्यमंत्री ने किसानों को लेकर सवाल किया तो वह जवाब दे रहे थे जननी एक्सप्रेस का. इससे समझा जा सकता है कि कमलनाथ की क्या हालत होने वाली है.

BJP कार्यसमिति की बैठक में CM शिवराज ने किया खुलासा- इसलिए हारे पिछला विधानसभा चुनाव

सरकार ने कांग्रेस पर हमले किए तेज : दरअसल, बीजेपी द्वारा कांग्रेस से उनकी वचन पत्र को लेकर लगातार सवाल पूछ रही है. बीजेपी कांग्रेस को कठघरे में खड़ा कर रही है. मुख्यमंत्री लगातार कांग्रेस के वचन पत्र में किए गए वादों को लेकर कमलनाथ से सीधे सवाल पूछ रहे हैं. मुख्यमंत्री अब तक तीन सवाल पूछ चुके हैं. पहले सवाल में मुख्यमंत्री ने पूछा था कि कांग्रेस ने 2018 में किसानों को वचन दिया था कि गेहूं, चना, सरसों से लेकर सभी फसलों पर बोनस दिया जाएगा. सीएम शिवराज ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने किसानों को एक ढेला भी नहीं दिया. फिर भी कमलनाथ लोगों को भरमाने निकले हैं. मुख्य्मंत्री ने दूसरा सवाल पूछा था कि कमलनाथ ने 2018 के वचन पत्र में कहा था कि दूध उत्पादक किसानों को दुग्ध संघ के जरिए ₹5 प्रति लीटर का बोनस दिया जाएगा, सवा साल की सरकार में कांग्रेस ने क्या दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.