ETV Bharat / state

MP Board 10th का रिजल्ट जारी, सभी छात्र हुए पास, आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर तैयार हुआ रिजल्ट

author img

By

Published : Jul 14, 2021, 5:22 PM IST

Updated : Jul 14, 2021, 10:30 PM IST

MP Board 10th 2021 का रिजल्ट जारी हो गया है. कोरोना के कारण परीक्षाएं नहीं होने के चलते इस साल मध्य प्रदेश में 100 फीसदी बच्चों को पास किया गया है. आंतरिक मूल्यांकन की प्रक्रिया के तहत छात्रों के रिजल्ट तैयार किए गए हैं. अपना रिजल्ट जानने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें
MP Board 10th result
MP Board 10th result

भोपाल। मध्य प्रदेश में माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं क्लास का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. स्कूली शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने छात्र सौरभ साहू का रिजल्ट जारी किया. सौरभ साहू को 500 में से 480 अंक मिले हैं. पहली बार मध्य प्रदेश में 10वीं क्लास का रिजल्ट 100% रहा है. इस बार 10 लाख स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी. जिसमें से 3 लाख 56 हजार 582 छात्र फर्स्ट डिवीजन, 3 लाख 97 हजार 762 छात्र सेकेंड डिवीजन और 15 हजार 871 छात्र थर्ड डिवीजन पास हुए हैं.

नाखुश छात्र फिर से दे सकेंगे परीक्षा

स्कूली शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा है कि जो बच्चे रिजल्ट से खुश नहीं हैं, वे 1 से 25 सितंबर के बीच होने वाली परीक्षा में शामिल हो सकते हैं. इस परीक्षा में हर बच्चे को बैठना अनिवार्य नहीं होगा. जो बच्चे अपने रिजल्ट से खुश नहीं है, वे इस परीक्षा में बैठकर अपना रिजल्ट सुधार सकते हैं. इस साल 10वीं का रिजल्ट 100% रहा है. इससे पहले साल 2020 में 10वीं का रिजल्ट 62.84 प्रतिशत, 2019 में 61.32%, 2018 में 66 % रिजल्ट रहा था.

  • मेरे प्रिय भांजे-भांजियों, आज #MPBoard का दसवीं का परीक्षा परिणाम आया है। आप सभी को सफलता के लिए बधाई!

    आप आगे बढ़ें, सफल हों और जीवन के हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त करें। बहुत-बहुत शुभकामनाएं, स्नेह और आशीर्वाद!

    — Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) July 14, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

MP Board 10th Result, यहां देखें परिणाम

परीक्षा नहीं देने वाले छात्र भी हुए पास

इस साल कोरोना के कारण 10वीं की परीक्षाएं आयोजित नहीं हो पाई थी. जिसके चलते सरकार ने रिजल्ट बनाने के लिए नया फॉर्मूला तैयार किया था. इस फॉर्मूले के तहत अर्धवार्षिक, प्री-बोर्ड, यूनिट टेस्ट और आंतरिक मूल्यांकन के अंक के आधार पर रिजल्ट तैयार किया गया था. इन परीक्षाओं में उपस्थित ना रहने वाले स्टूडेंट्स को भी 33 प्रतिशत अंक देकर पास किया गया. वहीं, प्राइवेट स्टूडेंट्स को भी 33 प्रतिशत अंक देकर पास किया गया.

छात्र इन लिंक पर क्लिक कर जान सकते हैं अपना रिजल्ट

mpbse.mponline.gov.in

www.mpbse.nic.in

www.mpresults.nic.in

सीएम शिवराज, स्कूली शिक्षा मंत्री ने दी शुभकामनाएं

रिजल्ट घोषित होने के बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने छात्रों को शुभकामनाएं दी. सीएम ने ट्वीट में लिखा कि "मेरे प्रिय भांजे-भांजियों, आज एमपी बोर्ड का दसवीं का परीक्षा परिणाम आया है. आप सभी को सफलता के लिए बधाई! आप आगे बढ़ें, सफल हों और जीवन के हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त करें. बहुत-बहुत शुभकामनाएं, स्नेह और आशीर्वाद!" इसके अलावा स्कूली शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने भी ट्वीट कर छात्रों को बधाई दी.

जुलाई में जारी हो सकते हैं 12वीं के नतीजे

दसवीं क्लास की तरह ही मध्य प्रदेश सरकार 12वीं के नतीजे भी जल्द जारी कर सकती है. खबर है कि सरकार जुलाई के आखिरी सप्ताह में 12वीं का रिजल्ट भी जारी कर सकती है. माध्यमिक शिक्षा मंडल ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है.

Last Updated :Jul 14, 2021, 10:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.