ETV Bharat / state

सीबीआई ने जिन्हें दी क्लीन चिट अब उन नर्सिंग कॉलेजों की बढ़ेंगी मुश्किलें! याचिकाकर्ता ने की दोबारा जांच की मांग - CBI investigation nursing colleges

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 23, 2024, 10:46 AM IST

ग्वालियर के अधिवक्ता दिलीप शर्मा ने एक बार फिर नर्सिंग कॉलेजों की मान्यता को लेकर जांच की मांग की है. इसके पहले सीबीआई ने जांच करके 170 कॉलेजों को क्लीन चिट दे दी थी. लेकिन पिछले दिनों सीबीआई अफसरों के ट्रैप होने के बाद खुलासा हुआ कि सीबीआई के अधिकारी ने गलत तरीके से इन कॉलेजों को क्लीन चिट दी है.

NURSING COLLEGES CBI INVESTIGATION
नर्सिंग कॉलेजों की बढ़ेंगी फिर होगी सीबीआई जांच (Etv Bharat)

नर्सिंग कॉलेजों की बढ़ेंगी फिर होगी सीबीआई जांच (Etv Bharat)

ग्वालियर। नर्सिंग कॉलेज की जांच कर रही सीबीआई अधिकारी की बर्खास्तगी के बाद अब उन 170 कॉलेज की दोबारा जांच करने की मांग की गई है. जिन्हें सीबीआई के अधिकारियों ने क्लीन चिट दे दी थी. आरोप है कि नर्सिंग कॉलेज के संचालकों से पैसा वसूल कर उन्हें सारी शर्तें पूरी नहीं करने के बावजूद क्लीन चिट दे दी गई है.

अधिवक्ता दिलीप शर्मा ने की थी जांच की मांग

अधिवक्ता दिलीप शर्मा के मुताबिक, बिना शर्तों को पूरा किए सांठगांठ के चलते नर्सिंग कॉलेजों के संचालकों ने मान्यता हासिल कर ली थी. जबकि उनके यहां न तो खुद की बिल्डिंग है न ही फैकल्टी की व्यवस्था है. इसके अलावा अन्य जरूरी शर्तें भी ये कॉलेज संचालक पूरी नहीं कर रहे हैं. दरअसल, ग्वालियर के अधिवक्ता दिलीप शर्मा ने एक जनहित याचिका करीब 2 साल पहले दायर की थी, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि नर्सिंग कॉलेज के संचालकों ने पिछले सत्र की मान्यता वर्तमान सत्र में हासिल की है. इसकी व्यापक जांच कराए जाने की जरूरत है.

हाईकोर्ट ने दिए थे सीबीआई जांच के आदेश

हाईकोर्ट ने जब इस मामले की गंभीरता देखी तब उन्होंने नर्सिंग कॉलेजों की सूची और मान्यता संबंधी जानकारी हासिल की. इसमें तमाम गड़बड़ियां पकड़ी गईं. कई कॉलेज सिर्फ कागजों में ही चल रहे थे और कुछ कॉलेज गलत तरीके से मान्यता भी हासिल किए हुए थे. इसके बाद हाईकोर्ट ने मामले को सीबीआई के सुपुर्द कर दिया और उसे इन सभी 364 से ज्यादा कॉलेज की मान्यता और भौतिक सत्यापन के निर्देश दिए. फिर सीबीआई ने 170 कॉलेजों को अपनी ओर से क्लीन चिट दे दी थी. जबकि सवा सौ कॉलेज गंभीर कमियों के कारण बंद कर दिए गए थे.

ये भी पढ़ें:

सुविधा के नाम पर खर्च करोड़ों रुपए, सफेद हाथी बने निगम के ईवी चार्जिंग स्टेशन, नहीं हो सके शुरू

सिंधिया के गढ़ में उजागर हुआ करोड़ों का घोटाला, जल प्रदाय योजना में चहेतों को पहुंचाया गया लाभ

पिछले दिनों जब सीबीआई अफसर भोपाल में ट्रैप हुए तब इस मामले का खुलासा हुआ कि सीबीआई के अधिकारी ने गलत तरीके से इन कॉलेजों को क्लीन चिट दी है. इसके बाद याचिकाकर्ता दिलीप शर्मा ने सीबीआई द्वारा क्लीनचिट दिए गए कॉलेज की पुन: जांच की मांग की है. उन्होंने बताया कि कुछ कॉलेज मैरिज गार्डन चल रहे हैं, कुछ के पास बिल्डिंग नहीं है तो एक ही बिल्डिंग में कई कॉलेज संचालित भी हो रहे हैं. इसलिए इस मामले की व्यापक जांच कराई जाने की जरूरत है. फिलहाल मुख्य न्यायाधीश के निर्देश पर इन सभी याचिकाओं को जबलपुर ट्रांसफर कर दिया गया था. वहां सुनवाई लंबित है. कुछ नर्सिंग कॉलेज संचालक सुप्रीम कोर्ट से स्टे हासिल कर चुके हैं, जबकि कुछ कॉलेज संचालकों को हाईकोर्ट ने परीक्षा कराने की भी छूट दे दी है, लेकिन मान्यता संबंधी विषय पर कोई निर्देश जारी नहीं हुए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.