ETV Bharat / state

BJP Mission 2023: कोर कमेटी की बैठक के बाद संगठन में हलचल, नॉन परफॉर्मिंग जिला अध्यक्षों की होगी छुट्टी

author img

By

Published : Nov 11, 2022, 12:15 PM IST

बीजेपी कोर कमेटी की बैठक के बाद पार्टी ने सर्जरी शुरू कर दी है. निष्क्रिय और शिकायत वाले निगम मंडल पदाधिकारियों, जिला अध्यक्ष व अन्य पदाधिकारियों पर एक्शन लेने की तैयारी है. संगठन ऐसे नेताओं की सूची तैयार कर रहा है जो पार्टी लाइन की अनदेखी कर रहे हैं और जनता व कार्यकर्ता से संवाद में पीछे हैं. पार्टी ऐसे लोगों को हटाकर नए कार्यकर्ताओं को मौका देगी. (BJP Mission 2023)

MP BJP core committee
बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक

भोपाल। भाजपा कोर कमेटी की बैठक में पार्टी के शीर्ष नेताओं की मौजूदगी में यह फैसला लिया गया है कि संगठन के कामकाज में लापरवाही करने वालों को जिम्मेदारी से मुक्त किया जाएगा और ऐसे कार्यकर्ताओं को मौका दिया जाएगा जो काम को लेकर गंभीर हैं. पार्टी के पदाधिकारियों का मानना है कि इससे पार्टी के आगामी कार्यक्रमों के क्रियान्वयन में भी तेजी आएगी और जो कार्यकर्ता मेहनती हैं, उन्हें जिम्मेदारी मिलने पर वह और जोश के साथ काम करेंगे.

इनैक्टिव निगम मंडल के नेताओं की रिपोर्ट तैयार की गई: सूत्रों के मुताबिक कोर कमेटी ने निष्क्रिय और शिकायत वाले पदाधिकारियों की श्रेणी में न सिर्फ जिला अध्यक्षों को शामिल किया है, बल्कि 11 माह पहले 24 दिसम्बर को निगम मंडल प्राधिकरण बोर्ड की जिम्मेदारी पाने वाले 25 नेताओं को भी इसकी कैटेगरी में रखा है. संगठन इनके साथ ही निष्क्रिय जिला और संभागीय प्रभारियों पर भी एक्शन लेने की तैयारी में है. (MP BJP core committee meeting)

MP Assembly Elections बसपा के वोट बैंक पर बीजेपी की सेंधमारी की तैयारी, दलितों को रिझाने में कांग्रेस भी जुटी

एक्टिव मोड में रहें संगठन कार्यकर्ता : पार्टी ने तय किया है कि आने वाले महीनों में चुनावी साल के चलते हर पदाधिकारी को सतर्क रहना होगा. कार्यकर्ताओं की लापरवाही संगठन को नुकसान पहुंचाएगी, इसीलिए संगठन एप के जरिये निगरानी करने की व्यवस्था पहले ही की जा चुकी है. साथ ही अब हर स्तर के कार्यकर्ताओं को मेंन स्ट्रीम से जोड़कर वरिष्ठ नेताओं की रिपोर्ट ली जाएगी ताकि, जिम्मेदार नेता फील्ड में जाने के मामले में झूठ न बोलें और कार्यकर्ताओं से संवाद में कमजोरी न रहे. इसकी सीधी निगरानी प्रदेश से लेकर केंद्रीय नेतृत्व करेगा. (BJP Mission 2023)

कोर कमेटी की बैठक के पहले ही संभागों के प्रभारी बदले गये: कोर कमेटी की बैठक के दिन ही बीजेपी ने पांच संभागों के प्रभारियों को बदला है. यह बदलाव कोर कमेटी के इसी फैसले का असर माना जा रहा है. वैसे भी नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव के बाद कमजोर परफॉर्मेंस वाले जिला अध्यक्षों की सूची तैयार की गई है. (MP Assembly Election 2023 )

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.