ETV Bharat / state

बैतूल : बाइक को बचाने के चक्कर में बुजुर्ग के ऊपर से निकली ट्रॉली, बाल-बाल बची जान

author img

By

Published : Dec 9, 2020, 9:24 PM IST

बैतूल के घोड़ाडोंगरी नगर फोरलेन पर बुधवार शाम को बाइक को बचाने के दौरान एक ट्रैक्टर-ट्रॉली डिवाइडर पर चढ़ गई. हादसे में ट्रैक्टर में बैठा बुजुर्ग नीचे गिर गया और बुजुर्ग के ऊपर से ट्रॉली निकल गई, हालांकि इस हादसे में बुजुर्ग बाल-बाल बच गया.

Betul road accident
बैतूल सड़क हादसा

बैतूल : घोड़ाडोंगरी नगर फोरलेन पर बुधवार शाम को बाइक को बचाने के दौरान एक ट्रैक्टर-ट्रॉली डिवाइडर पर चढ़ गई. हादसे में ट्रैक्टर में बैठा बुजुर्ग नीचे गिर गया और बुजुर्ग के ऊपर से ट्रॉली निकल गई. लेकिन बुजुर्ग बाल-बाल बच गया. वही बाइक सवारों को हल्की चोट आई हैं. हादसे के चलते कुछ समय के लिए फोरलेन पर जाम लग गया. सूचना मिलते ही घोड़ाडोंगरी पुलिस मौके पर पहुंची और जाम खुलवाया.

Road accident in Fourlane of Ghodongri town of Betul
बुजुर्ग के ऊपर चढ़ा ट्रैक्टर

अचानक लगाया था ब्रेक

प्रत्यदर्शी जितेंद्र मालवीय ने बताया कि फोरलेन पर रेलवे गेट की ओर जा रहे बाइक सवार अचानक अपनी बाइक रोककर हॉस्पिटल की ओर मोड़ने लगे. तभी पीछे से आ रही ट्रैक्टर ट्रॉली के ड्राइवर ने बाइक सवारों को बचाने के लिए ब्रेक लगाया. जिससे ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गई. इस दौरान ट्रैक्टर-ट्रॉली पर बैठा बुजुर्ग ट्रैक्टर से नीचे गिर गया और उसके ऊपर से ट्रैक्टर की ट्रॉली निकल गई, लेकिन इस हादसे में बुजुर्ग बाल-बाल बच गया. वही ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवारों को हल्की चोटें आई है.

Road accident in Fourlane of Ghodongri town of Betul
प्रत्यक्षदर्शी मौजूद

ट्रैक्टर को पुलिस ने चौकी में किया खड़ा

घोड़ाडोंगरी पुलिस के एएसआई ब्रह्मदेव मिश्रा ने बताया कि फोरलेन पर बाइक सवारों को बचाने के दौरान ट्रैक्टर-ट्रॉली डिवाइडर पर चढ़ गई. जिससे बुजुर्ग नीचे गिर गया और उसके ऊपर से ट्रॉली निकल गई. हादसे में किसी को अधिक चोटें नहीं आई है. ट्रैक्टर को घोडाडोंगरी पुलिस चौकी में खड़ा कराया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.