ETV Bharat / state

क्षेत्रीय विधायक ट्रैक्टर से उफनती नदी को पार कर पहुंचे गांव, पुलिया निर्माण का दिया आश्वासन

author img

By

Published : Aug 22, 2020, 3:40 PM IST

Regional MLA crosses river by tractor, talks to villagers
क्षेत्रीय विधायक ट्रैक्टर से नदी पार कर पहुंचे गांव, ग्रामीणों से की बात

भारी बारिश के बाद गोरखीढाना गांव का संपर्क सब जगहों से टूट जाता है. जिसे देखते हुए क्षेत्रीय विधायक शुक्रवार को ट्रैक्टर से नदी पार कर गांव पहुंचे. जहां उन्होंने ग्रामीणों को पुलिया निर्माण का आश्वासन दिया.

बैतूल। क्षेत्रीय विधायक शुक्रवार को ट्रैक्टर से नदी पार कर कर भीमपुर के ग्राम पंचायत उत्ती के गोरखीढाना गांव एक अधिकारी के साथ पहुंच गए. दरअसल भैंसदेही के गोरखीढाना गांव का संपर्क बारिश के दिनों में टूट जाता है, इस गांव के एक तरफ ताप्ती नदी है तो दूसरी तरफ घोघरा नदी का बहाव है. वहीं बारिश के दिनों में नदी का बहाव तेज रहता है जिसके कारण ग्रामीण गांव में कैद हो जाते हैं. वहीं बहुत जरुरी काम होने पर अपनी जान जोखिम में डालकर नदी को पार करके मुख्यालय पहुंचते हैं.

Regional MLA reached village crossing the swollen river by tractor
क्षेत्रीय विधायक ट्रैक्टर से उफनती नदी को पार कर पहुंचे गांव

इस गंभीर समस्या को देखते हुए विधायक सिरसाम ट्रैक्टर से नदी को पार कर आरईएस विभाग के अधिकारी वर्मा को लेकर गोरखीढाना गांव पहुंचे. जहा उन्होंने ग्रामीणों की समस्याओं से अवगत होकर जल्द ही नदी पर पुलिया के निर्माण को लेकर सर्वे कराकर पुलिया निर्माण का आश्वासन दिया. विधायक सिरसाम के आश्वासन के बाद ग्रामीणों के चेहरों पर खुशी देखने को मिली, इस दौरान कांग्रेस नेता अमित भगत सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.