ETV Bharat / state

एसआई व उसके बेटे ने दिखाई गुंडागर्दी, दुकानदार के कर्मचारी से मारपीट - rajgarh SI and son gundagardi

मध्यप्रदेश पुलिस विभाग के आगर जिले में पदस्थ व जीरापुर निवासी एसआई और उसके पुत्र ने दुकानदार से गुंडागर्दी की. एसआई और उसके पुत्र ने दुकानदार से मारपीट की. एसआई और उसके पुत्र के विरुद्ध जीरापुर थाने में केस दर्ज किया गया है.

rajgarh SI and son gundagardi
एसआई व उसके बेटे ने दिखाई गुंडागर्दी (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 16, 2024, 3:09 PM IST

पानी की बॉटल वापस नहीं करने पर विवाद (ETV BHARAT)

राजगढ़। जीरापुर नगर स्थित भावसार बुक्स जनरल स्टोर पर 14 मई को एसआई रामलाल आजाद का पुत्र पानी की बोतल लेकर गया था. तीसरे दिन उसी बोतल को दुकानदार को वापस करने के लिए वह अपने पिता रामलाल आजाद के साथ पहुंचा. दुकानदार के वर्कर द्वारा पानी की बोतल को वापस लेने से इंकार कर दिया गया. जिससे एसआई रामलाल और उसका पुत्र आगबबूला हो गया. दोनों ने पानी की बोतल दुकान में फंकी, जो सीधे वर्कर के सीने पर जाकर लगी. इसके बाद एसआई और उसके बेटे ने दुकान में घुसकर दुकान मालिक व वर्कर के साथ झूमाझटकी और मारपीट शुरू कर दी.

मारपीट की घटना सीसीटीवी में कैद

ये पूरा घटनाक्रम दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया, जोकि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पीड़ित ने इसकी शिकायत जीरापुर थाने में की. इसके बाद 15 मई को एसआई रामलाल और उसके पुत्र के विरुद्ध धारा 294,323 वा 34 आईपीसी के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया गया. जीरापुर थाने में दर्ज एफआईआर के मुताबिक फरियादी श्यामसुंदर जायसवाल पिता रमेशचन्द्र जायसवाल उम्र 30 वर्ष ने शिकायत दर्ज कराई है कि वह योगेश भावसार के जनरल स्टोर पर काम करता है.

ये खबरें भी पढ़ें...

रीवा में वकीलों की गुंडागर्दी, कोर्ट के अंदर न्यूज कवरेज रहे कैमरा मैन को पीटा, वीडियो वायरल

जबलपुर RTO ऑफिस में दलाल की गुंडागर्दी, आरटीओ जितेंद्र रघुवंशी से जमकर मारपीट

पानी की बॉटल वापस नहीं करने पर विवाद

14 मई की शाम को रामलाल व उनका लड़का खरीदी हुई पानी की बॉटल वापस करने के लिये दुकान पर आये. इस दौरान रामलाल के लड़के ने बोतल फेंक दी, जो उसके सीने में लगी. दुकान मालिक योगेश उनसे कुछ कह पाते तब तक दोनों काउंटर पर कूदकर दुकान के अंदर आ गए और मारपीट शुरू कर दी. दुकान मालिक योगेश ने बीचबचाव किया. इस घटना से साबित होता है वर्दी का किस प्रकार कुछ कर्मचारी बदनाम कर रहे हैं.

पानी की बॉटल वापस नहीं करने पर विवाद (ETV BHARAT)

राजगढ़। जीरापुर नगर स्थित भावसार बुक्स जनरल स्टोर पर 14 मई को एसआई रामलाल आजाद का पुत्र पानी की बोतल लेकर गया था. तीसरे दिन उसी बोतल को दुकानदार को वापस करने के लिए वह अपने पिता रामलाल आजाद के साथ पहुंचा. दुकानदार के वर्कर द्वारा पानी की बोतल को वापस लेने से इंकार कर दिया गया. जिससे एसआई रामलाल और उसका पुत्र आगबबूला हो गया. दोनों ने पानी की बोतल दुकान में फंकी, जो सीधे वर्कर के सीने पर जाकर लगी. इसके बाद एसआई और उसके बेटे ने दुकान में घुसकर दुकान मालिक व वर्कर के साथ झूमाझटकी और मारपीट शुरू कर दी.

मारपीट की घटना सीसीटीवी में कैद

ये पूरा घटनाक्रम दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया, जोकि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पीड़ित ने इसकी शिकायत जीरापुर थाने में की. इसके बाद 15 मई को एसआई रामलाल और उसके पुत्र के विरुद्ध धारा 294,323 वा 34 आईपीसी के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया गया. जीरापुर थाने में दर्ज एफआईआर के मुताबिक फरियादी श्यामसुंदर जायसवाल पिता रमेशचन्द्र जायसवाल उम्र 30 वर्ष ने शिकायत दर्ज कराई है कि वह योगेश भावसार के जनरल स्टोर पर काम करता है.

ये खबरें भी पढ़ें...

रीवा में वकीलों की गुंडागर्दी, कोर्ट के अंदर न्यूज कवरेज रहे कैमरा मैन को पीटा, वीडियो वायरल

जबलपुर RTO ऑफिस में दलाल की गुंडागर्दी, आरटीओ जितेंद्र रघुवंशी से जमकर मारपीट

पानी की बॉटल वापस नहीं करने पर विवाद

14 मई की शाम को रामलाल व उनका लड़का खरीदी हुई पानी की बॉटल वापस करने के लिये दुकान पर आये. इस दौरान रामलाल के लड़के ने बोतल फेंक दी, जो उसके सीने में लगी. दुकान मालिक योगेश उनसे कुछ कह पाते तब तक दोनों काउंटर पर कूदकर दुकान के अंदर आ गए और मारपीट शुरू कर दी. दुकान मालिक योगेश ने बीचबचाव किया. इस घटना से साबित होता है वर्दी का किस प्रकार कुछ कर्मचारी बदनाम कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.