ETV Bharat / city

Tourist के लिए खुशखबरी, कल से खुलेंगे ASI के सभी मॉन्यूमेंट्स, राज्य संक्रमण की स्थिति देखकर लेंगे फैसला

author img

By

Published : Jun 15, 2021, 7:45 PM IST

आर्केलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया एएसआई ने 16 जून से देश के सभी पर्यटक साइट्स को खोलने के आदेश दिए हैं. हालांकि अलग अलग राज्यों में स्थित इन मॉन्यूमेंट्स को खोलने का फैसला राज्य या जिले में कोरोना संक्रमण की स्थिति पर निर्भर करेगा.

ASI monuments-open-at-16-june
Tourist के लिए खुशखबरी, ASI के सभी मॉन्यूमेंट्स खुले

भोपाल। कोरोनाकाल में घरों में ही रहने को मजबूर घूमने-फिरने के शौकीन लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है. आर्केलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (ASI) ने कल से देशभर में अपने सभी मॉन्यूमेंट्स खोलने के आदेश दे दिए हैं.15 अप्रैल से बंद इन मॉन्यूमेंट्स को 16 जून से पर्यटकों के लिए खोल दिया जाएगा. देश के अलग अलग राज्यों में स्थित इन मॉन्यूमेंट्स को खोलने का फैसला राज्य या जिले में कोरोना संक्रमण की स्थिति पर निर्भर करेगा. जिलों में स्थित एएसआई के एतिहासिक पर्यटक स्थलों को खोलने को लेकर राज्य सरकार और स्थानीय कलेक्टर फैसला लेंगे.

मंगलवार शाम हो सकता है एमपी के पर्यटक स्थलों पर फैसला

ASI monuments-open-at-16-june
Tourist के लिए खुशखबरी, ASI के सभी मॉन्यूमेंट्स खुले

एमपी के प्रसिद्ध पर्यटक स्थलों में शुमार खजुराहो, पंचमढ़ी, ग्वालियर किला, मांडू का जहाज महल, भीमबेटका पांडव गुफा को खोले जाने को लेकर मंगलवार को फैसला लिया जा सकता है. एएसआई जहां देश भर के सभी मॉन्यूमेंट्स को खोलने पर अपनी सहमति दे चुका है, लेकिन राज्यों को इस मामले में अभी अपनी गाइडलाइन तय करना है. ऐसे में इन जगहों पर जाने का प्लान बना रहे पर्यटकों को थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है.

कोरोना की दूसरी लहर के बाद पर्यटकों के लिए खुला बांधवगढ़ नेशनल पार्क

राज्य तय कर सकते हैं अपनी गाइडलाइन

ASI monuments-open-at-16-june
Tourist के लिए खुशखबरी, ASI के सभी मॉन्यूमेंट्स खुले
ASI monuments-open-at-16-june
Tourist के लिए खुशखबरी, ASI के सभी मॉन्यूमेंट्स खुले

राज्य में कोरोना संक्रमण की क्या स्थिति है, साथ ही जिस जिले में एएसआई की साइट्स स्थित है उसे जिले की स्थिति को देखकर इन मॉन्यूमेंट्स को खोलने का फैसला लिया जा सकता है. यहां आने वाले सैलानियों के लिए कोविड गाइडलाइन का पालन, मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग जैसे नियमों का पालन करना होगा या नहीं. मॉन्यूमेंट्स को कब और किस समय तक खोला जाना है, साथ ही बंद करने का समय क्या हो इसे लेकर राज्य सरकार को फैसला लेना है. जिले में कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए कलेक्टर को इन मॉन्यूमेंट्स को खोलने के अधिकार होंगे. आपको बतादें कि कोरोना की दूसरी लहर के दौरान एएसआई ने 15 अप्रैल से देश के सभी मॉन्यूमेंट्स को बंद कर दिया था.

इन मॉन्यूमेंट्स को खोलने पर होना है फैसला

ASI monuments-open-at-16-june
Tourist के लिए खुशखबरी, ASI के सभी मॉन्यूमेंट्स खुले
ASI monuments-open-at-16-june
Tourist के लिए खुशखबरी, ASI के सभी मॉन्यूमेंट्स खुले

मध्यप्रदेश में एएसआई संरक्षित 291 स्मारक और पांच संग्रहालय हैं. इनमें राजधानी भोपाल और उसके आसपास स्थित सांची,भोजपुर, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय, रानी कमलापति महल के अलावा खजुराहो के प्रसिद्ध मंदिर, मांडू के महल, ग्वालियर का किला. मुरैना में मितावली-पढ़ावली स्थित मंदिर ककनमढ़ जैसे प्रसिद्ध पर्यट स्थल मौजूद हैं. साथ ही भोजपुर जैसी कई साइट्स हैं जहां धार्मिक पर्यटन भी काफी होता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.