ETV Bharat / city

Bhopal Water Logging: राजधानी में तेज रफ्तार में हुई बारिश, शहर बना समंदर, तैयारियों की खुली पोल VIP रोड पर भरा पानी

author img

By

Published : Jul 5, 2022, 6:37 PM IST

Updated : Jul 5, 2022, 7:21 PM IST

Bhopal Water Logging
एमपी में बारिश का येलो अलर्ट

भोपाल में भारी बारिश की वजह से वीआईपी रोड तालाब बन गई. तेज रफ्तार बारिश ने तैयारियों की पोल खोल दी. मौसम विभाग ने भी सोमवार दोपहर में बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया, जिसमें राज्य और जिला प्रशासन को भारी से बहुत भारी बारिश के लिए तैयार रहने की सलाह दी गई.

भोपाल। मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में अगले दो दिनों तक मध्यम से भारी बारिश जारी रहने की संभावना है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह भविष्यवाणी की है. भोपाल मौसम विभाग के अधिकारियों ने कहा कि अगले 24 घंटों में 15 जिलों में भारी बारिश का अनुमान है. मौसम विभाग ने सोमवार दोपहर को ऑरेंज अलर्ट जारी किया, जिसमें राज्य और जिला प्रशासन को भारी से बहुत भारी बारिश के लिए तैयार रहने की सलाह दी गई. पिछले 24 घंटों में कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश जारी है. वहीं सबसे ज्यादा बारिश भोपाल में रात 12.30 तक 4 इंच बारिश हो चुकी थी. भोपाल का वीआईपी रोड तालाब में तब्दील हो गया था. पुल पर पानी भर गया, जिसकी वजह से गाड़ियों की आवाजाही में लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा.

भोपाल में भारी बारिश

उफान पर नदी, नाले शहरों में घुसा पानी: बीते 24 घंटों की बारिश में प्रदेश के कई नदी नाले उफान पर हैं, तो वहीं कई शहरों में पानी रिहाइशी इलाकों में भर गया. भोपाल की सड़कें तो पहली ही बारिश में नदी में तब्दील हो गई. भोपाल में सोमवार की रात हुई बारिश के चलते अधिकतर इलाके जलमग्न हो गए. कई इलाकों में तो दो से तीन फीट तक पानी भर गया, इसकी वजह से रहवासियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

कहां-कहां तालाब बनीं सड़क: भोपाल के लालघाटी, गुफा मंदिर रोड स्थित कॉलोनियां, मिसरोद थाना, भोपाल टॉकीज, सेफिया कॉलेज रोड, बैरागढ़ की कॉलोनियां, अयोध्या नगर की कॉलोनियां, सिंधी कॉलोनी, इब्राहिमगंज, शांति नगर, सेमरा, कटारा हिल्स, शाहपुरा, संजय नगर, कोहेफिजा कॉलोनी, बीडीए कॉलोनी सलैया में दो-दो फीट तक पानी भर गया. वीआईपी रोड, सिंधी कॉलोनी रोड, लिंक रोड नंबर 1, बाणगंगा चौराहा, बागमुगालिया रोड, ऑरा मॉल के सामने, बैरागढ़ से लालघाटी रोड, कोहेफिजा, हमीदिया रोड बारिश की वजह से पानी से भर गई. सड़कें डूब गई.

Rain In Indore : पहली बारिश में ही बेहाल हुआ देश का सबसे स्वच्छ शहर, घरों में घुसा पानी, सड़कें बनी तालाब

एमपी में मॉनसून सक्रिय: भोपाल में आईएमडी के क्षेत्रीय कार्यालय के अनुसार, राज्य के बड़े हिस्से में पिछले कुछ दिनों से बारिश हो रही है. 1 जुलाई को पूरे मध्य प्रदेश में मॉनसून ने दस्तक दे दी है. राज्य में अब तक औसत से 11 फीसदी कम बारिश हुई है. 1 जून से 4 जुलाई के बीच सामान्य औसत 164.7 मिमी के मुकाबले 147.1 मिमी बारिश हुई है.

Last Updated :Jul 5, 2022, 7:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.