ETV Bharat / state

TOP10@11AM: दुष्कर्म के आरोपी को बचाने वाले थानेदार को निलंबित करने की मांग, जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

author img

By

Published : Dec 24, 2022, 11:06 AM IST

top ten news of Jharkhand
top ten news of Jharkhand

TOP10@11AM: दुष्कर्म के आरोपी को बचाने वाले थानेदार को निलंबित करने की मांग, डिजिटल इंडिया अवार्ड में कोडरमा के डीईजीएस कंप्यूटर सेंटर को मिला गोल्ड मेडल, देवघर पुलिस ने चार अंतरराज्यीय लुटेरा को किया गिरफ्तार, गश्त के दौरान सड़क हादसे में एक पुलिसकर्मी की मौत....जानें झारखंड की ऐसी ही दस बड़ी खबरें TOP10@11AM में.

  • डिजिटल इंडिया अवार्ड में कोडरमा के डीईजीएस कंप्यूटर सेंटर को मिला गोल्ड मेडल, 6 प्रखंडों में दी जा रही कंप्यूटर की मुफ्त शिक्षा

कोडरमा जिला प्रशासन की ओर से डीईजीएस कंप्यूटर सेंंटर (Koderma DEGS Computer Center ) संचालित किया जा रहा है, जहां हर आयु वर्ग के लोगों को मुफ्त शिक्षा दी जा रही है. इस सेंटर को डिजिटल इंडिया अवार्ड के तहत गोल्ड मेडल मिला है.

  • दुष्कर्म के आरोपी को बचाने वाले थानेदार को निलंबित करने की मांग, पीड़िता ने सीएम से लगाई गुहार

दुष्कर्म पीड़िता ने पलामू के तरहसी थाना प्रभारी को निलंबित करने की मांग की है. पीड़िता और स्थानीय विधायक डॉ शशि भूषण मेहता (MLA Dr Shashibhushan Mehta) ने सीएम हेमंत सोरेन से मुलाकात की और आरोपी पर कार्रवाई की मांग की.

  • देवघर पुलिस ने चार अंतरराज्यीय लुटेरा को किया गिरफ्तार, कार भी किया बरामद

देवघर पुलिस ने एक अंतरराज्यीय कार लूटने वाले गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार (Four interstate robbers arrested in Deoghar) किया है. गिरफ्तार लुटेरा पश्चिम बंगाल से कार रिजर्व करके लाता था और धनबाद में लूट की घटना को अंजाम देता था. पुलिस ने लूटेरों के साथ साथ कार भी बरामद किया है.

  • हेमंत सरकार के तीन वर्ष पूरे होने पर सियासत शुरू, सालगिरह को भव्य बनाने में जुटी सरकार

झारखंड में हेमंत सोरेन (Hemant Soren in Jharkhand) के नेतृत्व में बनी सरकार तीन साल पूरा करने वाली है. इसको लेकर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. कार्यक्रम में तीन साल की लेखा जोखा जनता के बीच प्रस्तुत करेगी.

  • गिरिडीह में ईंट व्यवसायी का अपहरण, चंद घंटे में सकुशल बरामद

गिरिडीह में अज्ञात अपराधियों ने ईंट व्यवसायी का अपहरण (Brick businessman kidnapped in Giridih ) किया. हालांकि, घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस पुलिस एक्टिव हो गई. पुलिस की तत्परता को देख अपराधियों ने चंद घंटे में व्यवसायी को छोड़कर भाग निकले. इस घटना को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गई है.

  • गुमला में दुष्कर्म के बाद हत्या! पढ़िए झारखंड की अपराध की खबरें

झारखंड के गुमला में एक युवती का जला शव मिला है. आशंका जताई जा रही है कि दुष्कर्म के हत्या कर शव को ठिकाना लगाने की कोशिश की गई है. वहीं गिरिडीह में तालबा से नवजात का शव मिला है. गोड्डा में भी एक युवक का शव मिला है. पढ़ें झारखंड की अपराध की खबरें. (Jharkhand crime news)

  • Ranchi vegetables prices: राजधानी में सब्जियों के दाम ने दी लोगों को राहत, पर्याप्त मात्रा में कर रहे हैं खरीदारी

रांची के बाजार में सब्जियों के दाम (Ranchi vegetables prices) कम हो गए हैं. इससे लोगों को बड़ी राहत मिली है. अब आमलोग पर्याप्त मात्रा में हरी सब्जियों की खरीदारी कर रहे हैं.

  • केरल: वाहन के खाई में गिरने से 8 सबरीमाला तीर्थयात्रियों की मौत

केरल में बीती रात एक भीषण सड़क हादसे में 8 सबरीमाला तीर्थयात्रियों की मौत हो गयी. राहत बचाव अभियान चलाया गया.

  • गश्त के दौरान सड़क हादसे में एक पुलिसकर्मी की मौत, दो अन्य गंभीर रूप से घायल

कोडरमा में सड़क हादसे में एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई है (One policeman died in road accident), जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हैं. हादसा उस वक्त हुआ जब कोडरमा एनएच 31 पर दो पुलिसकर्मी गश्त कर रहे थे. इसी दौरान दूसरी बाइक पर सवार राजकुमार तुरी से टक्कर हो गई.

  • दलमा सेंचुरी: हथिनी चंपा की तबीयत बिगड़ी, कोमा में जाने के बाद डॉक्टरों की बढ़ी चिंता

दलमा सेंचुरी में धनबाद से रेस्क्यू कर लाई गई हथिनी का इलाज चल रहा है (Rescued elephant Champa from Dhanbad ). चंपा नाम की हथिनी तबीयत खराब होने से कमजोर हो गई थी, जिसके कारण शुक्रवार को वह गिर गई. गिरने से वह कोमा में चली गई. हालांकि डॉक्टरों ने उसका इलाज किया जिससे उसके शरीर में हलचल देखी जा रही है. डॉक्टरों का कहना है कि जल्द ही चंपा को ठीक कर लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.