ETV Bharat / bharat

केरल: वाहन के खाई में गिरने से 8 सबरीमाला तीर्थयात्रियों की मौत

author img

By

Published : Dec 24, 2022, 6:26 AM IST

Updated : Dec 24, 2022, 9:12 AM IST

केरल में बीती रात एक भीषण सड़क हादसे में 8 सबरीमाला तीर्थयात्रियों की मौत हो गयी जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस घटना की जांच कर रही है.

Etv BhaPeople engaged in rescue operation after vehicle fell into ditch in Keralarat
Etv Bharatकेरल में वाहन खाई में गिरा राहत बचाव अभियान में जुटे लोग

दुर्घटना के बाद राहत बचाव में जुटे लोग

इडुक्की: सबरीमाला तीर्थयात्रियों को ले जा रहा एक वाहन के खाई में गिर जाने से आठ तीर्थयात्रियों की मौत हो गयी. इस हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. बताया जा रहा है कि मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है. हादसा बीती रात करीब साढ़े नौ बजे हुआ. वाहन चालक तमिलनाडु से तीर्थयात्रियों को लेकर कुमिली-कंबम मार्ग से होकर जा रहा था, तभी वाहन अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया.

गाड़ी में हरिहरन नाम का एक बच्चा समेत दस लोग सवार थे. दो घायलों को कुमिली के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि दुर्घटना के बाद वाहन में फंसे लोगों को निकालने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. अंधेरा होने के साथ- साथ गहरी खाई की वजह से बचाव दल को पीड़ितों को निकालने में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.

स्थानीय लोग, पुलिस और दमकलकर्मियों के सहयोग से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया. इडुक्की जिला कलेक्टर भी इसमें शामिल हुए. सभी तीर्थयात्री थेनी अंडिपट्टी के निवासी. घटना तमिलनाडु में पानी ले जाने वाले पेनस्टॉक पाइप के पास हुई. रिपोर्ट के अनुसार, छह मृतकों में चकम्पेट्टी के नागराज (46), देवदास (55), शिवकुमार (45), मुनियांडी (55), मारवापेट्टी के कन्नी स्वामी (60) और शंमुखा सुंदरपुरम के विनोद कुमार (43) शामिल हैं. अन्य दो का विवरण उपलब्ध नहीं हो सका है. दुर्घटना इतनी भीषण थी कि सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक की अस्पताल में मौत हो गई.

ये भी पढ़ें- हैदराबाद में सड़क धंसने से कई वाहन क्षतिग्रस्त, तीन लोग घायल

Last Updated :Dec 24, 2022, 9:12 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.