कोडरमा: रात्रि पेट्रोलिंग के दौरान बड़ा सड़क हादसा हुआ है जिसमें पुलिस जवान की मौत हो गई है (One policeman died in road accident). वहीं इस सड़क दुर्घटना में पेट्रोलिंग वाहन का चालक भी गंभीर रूप से घायल हो गया है. मृतक जवान की पहचान दयानंद मंडल के रूप में की गई है. जबकि पेट्रोलिंग वाहन के घायल चालक की पहचान अर्जुन कुमार के रूप में की गई है. मृतक जैप 5 का जवान था, जो जिला पुलिस के साथ रात्रि में एनएच 31 पर पेट्रोलिंग कर रहा था. दोनों जवान कोडरमा के तिलैया थाना क्षेत्र में कार्यरत थे.
ये भी पढ़ें: दो ट्रकों के बीच हुई जोरदार टक्कर में दो की मौत, एक ड्राइवर जिंदा जला
सड़क हादसे के बारे में बताया जा रहा है कि रात में तिलैया पुलिस के गश्त वाहन के साथ दोनों पुलिसकर्मी कोडरमा के एनएच 31 सतपुलिया के पास तैनात थे. यहां वे अपनी बाइक पर जा रहे थे, इसी दौरान एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल ने गश्त में लगे जैप जवान दयानंद मंडल की बाइक को टक्कर मार दी. इस हादसे में जैप जवान दयानंद मंडल की मौत इलाज के क्रम में हो गई. जबकि चालक को गंभीर चोटें आई हैं और उसका पैर टूट गया है.
वहीं, बाइक चालक की पहचान राजकुमार तुरी के रूप में की गई है. वह भी पुलिसकर्मी है और कोडरमा में ही कार्यरत है. जानकारी के अनुसार बाइक सवार पुलिसकर्मी भी बुरी तरह से घायल है और उसका इलाज कराया जा रहा है.
जानकारी के अनुसार तिलैया की तरफ जाने के दौरान सतपुलिया के पास दो बाइक के जोरदार टक्कर हुई है. हादसे की सूचना तिलैया पुलिस को मिलने के बाद सभी को कोडरमा सदर अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों इलाज के दौरान जैप जवान दयानंद मंडल की मौत हो गई.